ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन को मिली ब्रिटेन से मंजूरी, जल्द मिलनी शुरू होगी खुराक
ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन एस्ट्राजेनेका को ब्रिटिश सरकार की ओर से मंजूरी मिल गई है।

नई दिल्ली। पूरी दुनिया के लिए अच्छी खबर सामने आई है।यह खबर कोरोना के नए स्ट्रेन के आने के बाद और भी अहम हो गई है। वास्तव में ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन एस्ट्राजेनेका को ब्रिटिश सरकार की ओर से मंजूरी मिल गई है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसकी खुराक देश के आम लोगों को मिलनी शुरू हो जाएगी। आपको बता दें कि इससे पहले फाइजर की खुराक ब्रिटिश लोगों को दी गई थी। जिसके बाद मरीजों को दूसरे इंफेक्शन की खबरे सामने आने लगी थी।
यूके सरकार ने बताया कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की कोविड -19 वैक्सीन एस्ट्राजेनेका को अप्रूवल करने के लिए उन्होंने मेडिसिंस एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी की सिफारिश स्वीकार को स्वीकार लिया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि कोविड 19 वायरस पर यह वैक्सीन कितनी कारगर होती है। दिलचस्प यह भी देखना होगा कि कोविड के नए स्ट्रेन पर इसका असर कितना होता है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Europe News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi