scriptफ्रांस: फिल्मी स्टाइल में हेलीकॉप्टर से फरार हुआ अपराधी, अपनी दो किताबों में किया कारनामों का खुलासा | Paris gangster redoine faid escapes prison by helicopter | Patrika News

फ्रांस: फिल्मी स्टाइल में हेलीकॉप्टर से फरार हुआ अपराधी, अपनी दो किताबों में किया कारनामों का खुलासा

Published: Jul 02, 2018 10:56:31 am

Submitted by:

Kiran Rautela

फ्रांस के पेरिस में एक मोस्ट वाॅन्टेड अपराधी जेल से हेलीकाॅप्टर में सवार होकर भाग गया।

peris

फ्रांस: फिल्मी स्टाइल में हेलीकॉप्टर से फरार हुआ अपराधी, अपनी दो किताबों में किया कारनामों का खुलासा

नई दिल्ली। आजतक आपने किसी कैदी को शातिर तरीके से भागते हुए किसी फिल्म या सीरियल में ही देखा होगा, लेकिन फ्रांस में एक कैदी के जेल से अलग अंदाज में भागने का मामला सामने आया है।
जेल से हेलीकाॅप्टर में भागा अपराधी

दरअसल, फ्रांस के पेरिस में एक मोस्ट वाॅन्टेड अपराधी जेल से हेलीकाॅप्टर में सवार होकर भाग गया। 46 वर्षीय इस अपराधी का नाम रेडोइन फेड बताया जा रहा है, जो पेरिस के दक्षिण पूर्व में स्थित रियू जेल में बंद था।
बताया जा रहा है कि अपराधी ने इस कारनामे में अपने साथियों की मदद ली थी। लेकिन पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है कि अपराधी कैसे जेल तोड़ने में सफल हुआ और उसके साथी जेल तक हेलीकॉप्टर लाने में सफल हुए।
फ्रांस : संदिग्ध आतंकी ने कटे सिर के साथ उतारी सेल्फी

सुनाई गई थी 25 साल की सजा

पुलिस ने बताया कि रेडोइन को 2010 में एक चोरी और एक महिला पुलिसकर्मी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था जिसमें उसे 25 साल की सजा सुनाई गई थी।
पेरिस के पास से बरामद हुआ हेलीकॉप्टर

अपराधी के भागने के बाद से शहर में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। तलाश में जुटी पुलिस के अधिकारियों ने रेडोइन को भगाने के लिए इस्तेमाल में लाए गए हेलीकॉप्टर को पेरिस के पास से बरामद कर लिया है लेकिन अभी तक रेडोइन का कुछ पता नहीं चल पाया है।
चैनलों में भी दिए थे कई इंटरव्यू, लिखी दो किताबें

बताया जा रहा है कि रेडोइन चोरी और हत्याओं के मामलों में काफी फेमस हो गया था, यहां तक की उसे बहुत बार टीवी चैनलों में भी इंटरव्यू का लिए बुलाया गया था। रेडोइन ने दो किताबें भी लिखी हैं, जिसमें उसने अपने कारनामों का खुलासा किया है।
पुलिस ने इस बात का भी खुलासा किया है कि लगभग पांच साल पहले भी एक चोरी के मामले में रेडोइन को गिरफ्तार किया गया था। उस समय भी अपराधी ने डायनामाइट से ब्लास्ट कर जेल तोड़कर छह पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो