scriptआयरलैंड: चर्च में हुए यौन शोषण पर पोप फ्रांसिस की चिंता, कहा-दोबारा नहीं होने देंगे ऐसी घटना | pope francis in ireland shows serious concern on molestation in church | Patrika News
यूरोप

आयरलैंड: चर्च में हुए यौन शोषण पर पोप फ्रांसिस की चिंता, कहा-दोबारा नहीं होने देंगे ऐसी घटना

चर्च में हुए इस शर्मनाक घटना के बाद दुनियाभर में इसकी आलोचना हुई थी।

Aug 26, 2018 / 03:38 pm

Shweta Singh

pope francis in ireland shows serious concern on molestation in church

आयरलैंड: चर्च में हुए यौन शोषण पर पोप फ्रांसिस की चिंता, कहा-दोबारा नहीं होने देंगे ऐसी घटना

डबलिन। कुछ दिन पहले आयरलैंड की चर्च में हुए बच्चों के साथ शोषण की घटना पर पोप फ्रांसिस ने प्रतिक्रया दी है। शनिवार को पोप फ्रांसिस ने इस मामले में चिंता जाहिर की है। बता दें कि चर्च में हुए इस शर्मनाक घटना के बाद दुनियाभर में इसकी आलोचना हुई थी।

घटना के बाद बेहद संवेदनशील है पोप का दौरा

मीडिया रिपोर्ट में इस घटना के बाद पोप का दौरे को बेहद संवेदनशील रूप में देखा जा रहा है। आयरलैंड में पोप फ्रांसिस ने राज्य की ओर से प्रायोजित एक इवेंट में भी शिरकत की। इस इवेंट में यौन शोषण के शिकार कुछ पीड़ितों भी मौजूद थे। आपको बता दें कि ये आयरलैंड में चार दशक बाद किसी पोप का दौरा है। इससे पहले करीब तीस साल पहले तत्कालीन पोप ने आयरलैंड का दौरा किया था।

ऐसी शर्मनाक घटना दोबारा न हो

इवेंट के दौरान चर्च में हुई घटना पर पोप ने अफसोस जताया। उन्होंने कहा, ‘ऐसी घटना न केवल हमारे लिए, बल्कि चर्च के लिए भी बहुत शर्मनाक है।’ साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मैं संकल्प लेता हूं कि ऐसी शर्मनाक घटना को दोबारा होने से रोकने के लिए हर तरह के उचित कदम उठाए जाएंगे।

चर्च को नैतिक संस्था के तौर पर मानने वाले लोगों के विश्वास में कमी

बता दें कि चर्च में सालों तक हुए यौन शोषण की वारदातों का खुलासा होने के बाद चर्च को नैतिक संस्था के तौर पर मानने वाले लोगों के विश्वास में कमी आई है। शायद यही वजह है कि पोप फ्रांसिस के स्वागत में आयरलैंड के लोगों में किसी खास तरह का उत्साह देखने को नहीं मिला। जबकि 1979 में जब पोप डॉन पॉल II यहां आए थे तब देश की करीब दो तिहाई जनता उन्हें देखने के लिए घरों से बाहर आई थी।

गे लीडर वराडकर ने भी जाहिर की चिंता

गौरतलब है कि आयरलैंड के पहले गे लीडर वराडकर ने भी पोप फ्रांसिस से इस बारे में बातचीत करते हुए चिंता जाहिर की। उन्होंने पोप से कहा कि चर्च में बच्चों के साथ हुए इस शर्मनाक वारदात को लेकर आयरलैंड में दुख का माहौल है। बता दें कि वहां के पीड़ितों के न्याय और मानसिक सुकून के लिए बहुत कुछ और किया जाना बाकी है।

Home / world / Europe News / आयरलैंड: चर्च में हुए यौन शोषण पर पोप फ्रांसिस की चिंता, कहा-दोबारा नहीं होने देंगे ऐसी घटना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो