scriptब्रिक्जिट: ईयू से सौदे को लेकर ब्रिटिश पीएम पर बढ़ा दबाव, जल्द हो सकती है वोटिंग | Pressure Increased on British PM to deal with EU | Patrika News
यूरोप

ब्रिक्जिट: ईयू से सौदे को लेकर ब्रिटिश पीएम पर बढ़ा दबाव, जल्द हो सकती है वोटिंग

– 46 साल बाद ईयू की सदस्यता को छोड़नी पड़ सकती है – 29 मार्च तक लेना होगा फैसला – दोनों पक्षों को नुकसान उठाना पड़ सकता है

नई दिल्लीMar 11, 2019 / 03:58 pm

Mohit Saxena

Theresa

ब्रिक्जिट: ईयू से सौदे को लेकर ब्रिटिश पीएम पर बढ़ा दबाव, जल्द हो सकती है वोटिंग

लंदन। ब्रिटेन और यूरोपीय यूनीयन के बीच ब्रेक्जिट को लेकर अभी तक कोई आम सहमति नहीं बन पाई है। ब्रिटेन की पीएम थेरेसा मे ने कुछ प्रस्ताव ईयू के सामने पेश किए थे। इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया जा सका है। अगर इस मामले में ब्रिटिश पीएम को असफलता हाथ लगती तो ब्रिटेन को 29 मार्च को 46 साल बाद ईयू की सदस्यता से हाथ धोना पड़ सकता है। इससे दोनों पक्षों को काफी नुकसान सहना पड़ सकता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस सप्ताह के अंत में कुछ प्रस्ताव को संसद में पेश कर वोटिंग की तैयारी है। इसके लिए सभी सांसदों को मनाने का काम चल रह रहा है।
अभी भी सौदे का विरोध जारी है

माना जा रहा है कि मंगलवार को एक अहम बैठक होने की उम्मीद है। शुक्रवार को ब्रिटेन की पीएम थेरेसा ने अपने सांसदों से कहा कि इस डील पर सहमति नहीं बनने पर बड़ा संकट सामने आ सकता है। इसके साथ ब्रिटेन को ईयू छोड़ना भी पड़ सकता है। मई में डील को जनवरी में 230 वोटों के बहुमत से खारिज कर दिया गया था। राय में अभी तक कोई बदलाव नहीं हुआ है। मुख्य विपक्षी लेबर पार्टी अभी भी इस सौदे का विरोध करती है।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.

Home / world / Europe News / ब्रिक्जिट: ईयू से सौदे को लेकर ब्रिटिश पीएम पर बढ़ा दबाव, जल्द हो सकती है वोटिंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो