scriptक्वीन एलिजाबेथ द्वितीय को चाहिए माली, सैलरी 14 लाख सालाना | Queen elizabeth ii seeks gardener for buckingham palace, Offers over 14 lakhs | Patrika News

क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय को चाहिए माली, सैलरी 14 लाख सालाना

Published: Aug 23, 2016 09:18:00 am

Submitted by:

Rakesh Mishra

माली को सुनिश्चित करना होगा कि सालभर लॉन की देखभाल करेगा – ड्राइविंग लाइसेंस और खेलों के टर्फ लेवल 2 की औपचारिक योग्यता जरूरी

buckingham-palace

buckingham-palace

लंदन। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय बकिंघम पैलेस में अपने बगीचों की खूबसूरती और साज सज्जा को बनाए रखने के लिए एक विशेषज्ञ माली चाहती हैं। इस काम के लिए शुरुआती तनख्वाह 16,500 पाउंड्स सालाना है, यानी करीब 14 लाख रुपए।

कर्मचारी को पूर्णकालिक रूप से काम करना होगा और उसे रहने की सुविधा दी जाएगी। महारानी और राजपरिवार को रोजाना की सेवाएं प्रदान करने वाले रॉयल हाउसहोल्ड ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है, ‘कुशल मालियों की इस छोटी सी टीम में शामिल होकर आप यह सुनिश्चित करने में मदद करेंगे कि शाही बगीचा और बकिंघम पैलेस एवं सेंट जेम्स पैलेस के आसपास के क्षेत्र बेहतरीन ढंग से सुंदर बने रहें।Ó

माली को यह सुनिश्चित करना होगा कि सालभर लॉन की देखभाल हो, जिसमें घास की कटाई, सिंचाई, खाद डालना आदि शामिल है। इसके अलावा उसमें और भी कई खूबियां होनी चाहिए, जिनमें ड्राइविंग लाइसेंस और खेलों के टर्फ लेवल 2 की औपचारिक योग्यता शामिल है। आवेदन करने की अंतिम तारीख नौ सितंबर है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो