scriptस्पेन में 28 अप्रैल को होंगे आम चुनाव, चार साल के अंदर तीसरी बार पोलिंग | Spain PM Pedro Sanchez announces election on 28 april | Patrika News

स्पेन में 28 अप्रैल को होंगे आम चुनाव, चार साल के अंदर तीसरी बार पोलिंग

Published: Feb 16, 2019 12:23:35 pm

Submitted by:

Shweta Singh

आम चुनाव के लिए प्रचार करने का रास्ता खुल गया है।

Spain PM Pedro Sanchez announces election on 28 april

स्पेन में 28 अप्रैल को होंगे आम चुनाव, चार साल के अंदर तीसरी बार पोलिंग

मैड्रिड। स्पेन के प्रधानमंत्री प्रेडो सांचेज ने शुक्रवार को कहा कि आगामी 28 अप्रैल को देश में आम चुनाव होंगे। इसके साथ ही आम चुनाव के लिए प्रचार करने का रास्ता खुल गया है।

28 अप्रैल को चुनाव कराने का प्रस्ताव
समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, सोशलिस्ट पार्टी के सांचेज ने कहा कि वे संसद भंग करने और देश में क्षेत्रीय चुनावों से एक महीने पहले चुनावों के लिए कह रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट में सांचेज के हवाले से कहा गया, “मैंने संसद को भंग करने और 28 अप्रैल को चुनाव कराने का प्रस्ताव दिया है।”

चार साल में तीसरी बार चुनाव

बीते चार साल में स्पेन की जनता तीसरी बार वोटिंग करने वाली है। दरअसल सांचेज संसद में बजट वोट पाने में विफल रहे, जिसके बाद जल्द मतदान का फैसला किया गया। गौरतलब है कि सांचेज पिछले साल जून में अपने पूर्ववर्ती मैरिआनो रजोय की अल्पसंख्यक कंजर्वेटिव पॉपुलर पार्टी सरकार को अविश्वास प्रस्ताव में पराजित कर सत्ता में आए थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो