scriptस्वीडन में बना नया कानून, बिना सहमति शारीरिक संबंध होगा बलात्कार | Sweden creates new law, unauthorized physical relations will be rape | Patrika News

स्वीडन में बना नया कानून, बिना सहमति शारीरिक संबंध होगा बलात्कार

locationनई दिल्लीPublished: Jul 01, 2018 08:12:46 pm

Submitted by:

Anil Kumar

स्वीडन ने आपसी सहमति के बिना शारीरिक संबंध बनाने को बलात्कार की श्राणी में रखने के लिए कड़ा कानून बनाया है।

बिना सहमति सेक्स करना अब होगा बलात्कार

स्वीडन में बना नया कानून, बिना सहमति शारीरिक संबंध होगा बलात्कार

स्टॉकहोल्म। भारत और विश्व के कई अन्य देशों में बालिग लड़की के साथ बिना सहमति के शारीरिक संबंध बनाना रेप की श्रेणी में रखा गया है। इसी रास्ते पर चलते हुए अब यूरोपीय देश स्वीडन ने भी इस तरह के कानून को हरी झंडी दे दी है। स्वीडन ने आपसी सहमति के बिना शारीरिक संबंध बनाने को बलात्कार की श्राणी में रखने के लिए कड़ा कानून बनाया है। बता दें कि स्वीडन ने यह कदम छेड़खानी और यौन शौषण के खिलाफ चलाए गए #MeToo कैंपेन के बाद उठाया है।

महिला या पुरुष की इच्छा के बगैर संबंध बनाना बलात्कार है: सरकार

आपको बता दें कि इस नए कानून के मुताबिक शारीरिक संबंध बनाने वाले महिला या पुरुष की इच्छा के बगैर किया गया है तो इस बलात्कार माना जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले स्वीडन में बलात्कार को हिंसा या धमकी देकर जबरदस्ती किए गए शारीरिक संबंध के रुप परिभाषित किया जाता रहा है। नए कानून बनाने को लेकर स्वीडन की सरकार ने कहा है कि किसी आरोपी पर बलात्कार का मुकदमा चलाने के लिए अब यह जरुरी नहीं है कि पीडित को हिंसा या धमकी देकर उनके साथ बलात्कार किया गया हो। सरकार ने कहा है कि इसके लिए यह भी जरुरी नहीं है कि पीड़ित की विशेष मजबूरी का फायदा उठाकर इसे अंजाम दिया गया हो।

‘मुंबई दर्शन’ के दौरान इटली की महिला के साथ हुआ दुष्कर्म, गाइड पर लगा आरोप

शारीरिक रूप से हिस्सा लेना सहमति का संकेत है: जस्टिस एना हन्नेल

गौरतलब है कि इसी वर्ष मई में इस नए कानून को पारित किया गया था। इस नए कानून के मुताबिक देश के अदालतों को अब इस बात पर विशेष ध्यान देना होगा कि क्या शारीरिक संबंध बनाने से पहले शब्दों, संकेतों या फिर किसी अन्य तरीके से सहमति व्यक्ति की गई थी। अब न्यायाधीशों को इस बात पर गौर करते हुए ही अपना फैसला सुनाना होगा। बता दें कि जस्टिस एना हन्नेल, जिन्होंने सरकार को इस नए कानून बनाने में मदद की है, ने कहा है कि इसके लिए औपचारिक तौर पर हां कहने की बिल्कुल आवश्यकता नहीं थी। स्थानीय मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि कोई महिला या पुरुष शारीरिक रुप से हिस्सा लेता है तो यह सहमति का संकेत है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो