scriptटेरर फंडिंग: सऊदी अरब को काली सूची में डालने वाले EC के प्रस्ताव को EU ने किया खारिज | Terror Funding: EC rejects EC proposal to blacklist Saudi Arabia | Patrika News

टेरर फंडिंग: सऊदी अरब को काली सूची में डालने वाले EC के प्रस्ताव को EU ने किया खारिज

locationनई दिल्लीPublished: Mar 02, 2019 03:50:32 pm

Submitted by:

Dhirendra

ईसी ने फरवरी में पेश किया था प्रस्ताव
पारदर्शी नहीं है नया प्रस्ताव
सऊदी अरब को काली सूची में डालना संभव नहीं

 

EU

टेरर फंडिंग: सऊदी अरब को काली सूची में डालने वाले EC के प्रस्ताव को EU ने किया खारिज

नई दिल्ली। मनी लॉन्डरिंग और टेरर फंडिंग के मुद्दे पर सऊदी अरब को काली सूची में डालने को लेकर यूरोपीय आयोग (ईसी) के प्रस्ताव को यूरोपियन यूनियन (ईयू) के सदस्य देशों ने एकमत से खारिज कर दिया। जबकि ईसी के प्रस्ताव पर अमल के लिए उसका बहुमत से पास होना जरूरी होता है। बता दें कि ईसी ने फरवरी में ईयू के सदस्य देशों के समक्ष यह प्रस्ताव रखा था।
महबूबा मुफ्ती ने की इमरान की तारीपफ, इस फैसले पर जताई खुशी

पारदर्शी और विश्वसनीय नहीं
ईयू के सदस्य देशों ने शुक्रवार को मतदान के समय कहा कि सऊदी अरब को काली सूची में डालने वाला प्रस्ताव पारदर्शी और विश्वसनीय नहीं है। टेरर फंडिंग में शामिल देशों की सूची छोटी है। ईसी की ओर से तैयार प्रस्ताव के मुताबिक उन देशों को काली सूची में डाला जा सकता जो ईयू को कंपनी के स्वामित्व, संदिग्ध लेन-देन और उपभोक्ता सेवाओं की जिम्मेदारियों के बारे में जरूरी जानकारी मुहैया नहीं कराएंगे। काली सूची में शमिल देशों पर आर्थिक प्रतिबंध न लगाकर यूरोपियन बैंकों से कहा जाएगा कि वो इन देशों व संगठनों के लेनदेन पर कड़ी नजर रखें।
ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा का सुराग बताने पर अमरीका ने किया करीब 7 करोड़ इनाम देने का ऐलान

ईसी के प्रस्ताव में 23 देश शामिल
मनी लॉन्डरिंग और टेरर फंडिंग को लेकर पहली बार यूरोपियन कमिशन ने फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स के लिए अलग—अलग मानदंडों वाला प्रस्ताव पेश किया है। मतदान के लिए ईयू के सामने पेश प्रस्ताव में ईसी ने अमरीकन समोआ, यूएस वर्जिन आइलैंड, प्यूर्टो रिको और गुआम सहित 23 देशों का नाम शामिल किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो