scriptपेरिस हमला सीरिया युद्ध में फ्रांस के दखल का बदला था | Terrorists claimed Paris attack was the revenge of ISIS | Patrika News

पेरिस हमला सीरिया युद्ध में फ्रांस के दखल का बदला था

Published: Nov 14, 2015 01:34:00 pm

पेरिस में शुक्रवार रात आतंकवादी हमलों को अंजाम देने वाले आतंकवादी चिल्ला रहे थे ‘यह सीरिया के लिए है’

Paris attack

Paris attack

पेरिस। पेरिस में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी तो पहले ही आतंकी संगठन आईएसआईएस ले चुका है, लेकिन अब यह खुलासा हुआ है कि सीरिया युद्ध में फ्रांस के दखल देने का बदला लेने की मंशा से ही यह हमले किए गए थे। पेरिस हमले के एक चश्मदीद ने सुरक्षा एजेंसियों को बताया कि एक हमलावर सीरिया में फ्रांस की सैन्य कार्रवाई को दोषी ठहराते हुए इस हमले को न्यायोचित बताया था।

पेरिस हमले को देखने वाले रेडियो प्रस्तोता पियरे जानास्जाक ने कहा, ‘मैंने उन्हें साफ तौर पर यह कहते सुना था कि यह सब फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद का दोष है, यह तुम्हारे राष्ट्रपति का दोष है, उन्हें सीरिया में दखल नहीं करना चाहिए था।’

जानास्जाक के मुताबिक हमलावर इराक के बारे में बोल रहा था। हमलावर ने अपने इस जघन्य कृत्य को न्यायोचित ठहराने के लिए सीरिया के युद्ध में फ्रांस के हस्तक्षेप का बार बार जिक्र कर रहा था। जानास्जाक हमले के समय कंसर्ट परिसर में मौजूद थे। यहां आतंकी हमले में करीब 100 लोग मारे गए हैं। इन हमलों में अब तक 153 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सभी आठ आतंकवादी मारे जा चुके हैं। यह गत एक वर्ष में फ्रांस पर लगातार चौथा अमरीकी हमला है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो