scriptब्रेक्जिट: मतदान से 24 घंटे पहले ब्रिटिश पीएम और ईयू के बीच सहमति, थेरेसा मे को राहत | Theresa May and EU are agree before voting | Patrika News

ब्रेक्जिट: मतदान से 24 घंटे पहले ब्रिटिश पीएम और ईयू के बीच सहमति, थेरेसा मे को राहत

locationनई दिल्लीPublished: Mar 12, 2019 03:30:20 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

– संसद में इस संशोधित और बेहतर समझौते पर मतदान होगा- ब्रिटेन को 29 मार्च को 46 साल बाद ईयू की सदस्यता से हाथ धोना पड़ सकता है- इससे समझौता बेहतर और मजबूत होगा

theresa

मतदान से 24 घंटे पहले ब्रिटिश पीएम की ईयू से बनी सहमति

लंदन। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे की ब्रेक्जिट समझौते में कानूनी से रूप से बाध्यकारी बदलावों के लिए यूरोपीय संघ के साथ सहमति बन गई है। दोनों पक्षों के बीच ब्रिटिश संसद में मतदान से महज 24 घंटे से भी कम समय पहले यह सहमति बनी है। इसे पहले तक यह कयास लगाए जा रहे थे कि थेरेसा मे के लिए सांसदों को मनाना काफी कठिन हो सकता है। गौरतलब है कि ब्रिटेन और यूरोपीय यूनियन के बीच ब्रेक्जिट को लेकर अभी तक कोई आम सहमति नहीं बन पाई है। ब्रिटेन की पीएम थेरेसा मे ने कुछ प्रस्ताव ईयू के सामने पेश किए थे।
भविष्य में संघ के साथ ब्रिटेन का रिश्ता भी बेहतर होगा

इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया जा सका है। अगर इस मामले में ब्रिटिश पीएम को असफलता हाथ लगती तो ब्रिटेन को 29 मार्च को 46 साल बाद ईयू की सदस्यता से हाथ धोना पड़ सकता है। इससे दोनों पक्षों को काफी नुकसान सहना पड़ सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटिश कैबिनेट कार्यालय मंत्री डेविड लिडिंगटन ने सोमवार को हाउस ऑफ कॉमन्स को बताया कि संसद में इस संशोधित और बेहतर समझौते पर मतदान होगा। उप प्रधानमंत्री लिडिंगटन ने कहा कि इन बदलावों के साथ ईयू से ब्रिटेन के अलग होने का समझौता बेहतर और मजबूत हुआ है और साथ ही इससे भविष्य में संघ के साथ ब्रिटेन का रिश्ता भी बेहतर और मजबूत बनेगा।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो