पानी बचाने के लिए पौधों-सीमेंट से बंद किए गोल्फ मैदानों के छेद
नई दिल्लीPublished: Jul 06, 2023 12:39:43 am
अनूठा कदम : सूखे से जूझ रहे स्पेन में जलवायु कार्यकर्ताओं ने कहा, अभी जरूरत खेतों को, 22,000 गैलन से ज्यादा रोज खर्च होता है एक मैदान को हरा रखने के लिए


पानी बचाने के लिए पौधों-सीमेंट से बंद किए गोल्फ मैदानों के छेद
भयंकर सूखे की मार झेल रहे यूरोपीय देश स्पेन के बड़े शहरों में पानी बचाने के लिए जलवायु कार्यकर्ताओं ने अनूठा कदम उठाया। मैड्रिड, वालेंसिया, इबीसा और नवर्रा समेत 6 प्रांतों के गोल्फ मैदानों के होल्स को उन्होंने पौधे लगाकर बंद कर दिया। एक गोल्फ मैदान के आसपास के क्षेत्र को हरा बनाए रखने के लिए रोज करीब 22,000 गैलन से ज्यादा पानी की जरूरत होती है। सूखे के कारण फसलों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाने से स्पेन के किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। जलवायु कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस समय गोल्फ मैदानों के मुकाबले खेतों को पानी की ज्यादा जरूरत है।