script

ब्रिटेन : पीएम थेरेसा मे ने विपक्ष के नेता कॉर्बिन से की मुलाकात, ब्रेक्सिट पर बातचीत के लिए सहमत

locationनई दिल्लीPublished: Apr 05, 2019 07:29:48 am

Submitted by:

Anil Kumar

यूरोपियन यूनियन से अलग होने को लेकर ब्रिटेन में राजनीतिक संघर्ष जारी।
प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने विपक्ष के नेता कॉर्बिन से मिलकर ईयू से अलग होने के समझौतों का हल निकालने पर की चर्चा।
इससे पहले ब्रिटिश संसद में ईयू के साथ समझौतों को लेकर हुई वोटिंग खारिज हो चुकी है।

पीएम थेरेसा मे और जेरेमी कॉर्बिन

ब्रिटेन : पीएम थेरेसा मे ने विपक्ष के नेता कॉर्बिन से की मुलाकात, ब्रेक्सिट पर बातचीत के लिए समहत

लंदन। ब्रिटेन में ब्रेक्सिट को लेकर मचे राजनीतिक घमासान के बीच प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने बुधवार को विपक्ष के नेता जेरेमी कॉर्बिन से मुलाकात की और जारी गतिरोध को खत्म करने को लेकर बातचीत की। दोनों के बीच करीब दो घंटे तक चली बातचीत के दौरान राजनीतिक प्रतिद्वंदियों ने इस बात पर सहमति जताई के वे पार्टी से उपर उठकर इसपर चर्चा करेंगे और यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने पर पारस्परिक रूप से स्वीकार्य समझौते की तलाश करेंगे। बैठक के बाद विपक्ष के नेता कॉर्बिन ने एक टीवी इन्टरव्यू में कहा कि हमारी बातचीत उपयोगी लेकिन अनिर्णायक रहा। उन्होंने कहा कि पीएम थेरेसा मे के रुख में जितना परिवर्तन की अपेक्षित थी उतनी नहीं हुई, लेकिन उन्हें अब सांसदों के साथ मिलकर इसे सफल बनाने के लिए कुछ करना होगा। कॉर्बिन के अनुसार, बैठक के दौरान भविष्य में सीमा शुल्क व्यवस्था, व्यापार समझौते के साथ-साथ रोजगार व पर्यावरण सहित तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई। बता दें कि 12 अप्रैल को यूके ओक यूरोपीय संघ से अलग होने की तारीख है, लेकिन अभी तक ब्रिटिश संसद बाहर निकलने के योजना पर सहमत नहीं हो सका है।

ब्रिटेन का EU से निकलना लगभग तय, समझौते पर पीएम थेरेसा मे के प्रस्ताव को सांसदों ने किया खारिज

गुरुवार को फिर से होगी वार्ता

कॉर्बिन ने आगे बताया कि बैठक में इस बात पर समहति बनी के दोनों पक्ष इस मामले पर बातचीत जारी रखेंगे और संबंध में गुरुवार को फिर से वार्ता होगी। पीएम थेरेसा मे के प्रवक्ता ने भी बताया कि दोनों पक्षों ने बातचीत के दौरान सफल वार्ता को लेकर लचीलापन दिखाया था और अपने देश के नागरिकों के कल्याण के लिए काम करने की अपनी पार्टी की प्रतिबद्धता भी दौहराई जिसमें नौकरियों की रक्षा और सुरक्षा का मामला भी शामिल है। बता दें कि इस बैठक में लेबर ब्रेक्सिट के प्रवक्ता कीर स्टारर के साथ-साथ पार्टी के महिला प्रवक्ता रेबेका लॉन्ग-बेली और लेबर चीफ व्हिप निक ब्राउन भी मौजूद थे। इसके अलावा कंजर्वेटिव्स की ओर से थेरेसा मे के डी-फैक्टो डिप्टी डेविड लिडिंगटन, ब्रेक्सिट सचिव स्टीफन बार्कले और कंजर्वेटिव मुख्य सचेतक जूलियन स्मिथ भी उपस्थित थे।

 

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.

ट्रेंडिंग वीडियो