scriptब्रिटेनः ब्रेक्जिट को लेकर पार्टी में बगावत करने वाले नेताओं को पीएम थेरेसा मे ने दी चेतावनी | UK PM Theresa May warned rebels in her party on Brexit issue | Patrika News

ब्रिटेनः ब्रेक्जिट को लेकर पार्टी में बगावत करने वाले नेताओं को पीएम थेरेसा मे ने दी चेतावनी

locationनई दिल्लीPublished: Sep 17, 2018 06:20:19 pm

Submitted by:

mangal yadav

प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने पार्टी के विद्रोहियों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ के साथ उनके संभावित ब्रेक्जिट सौदे का कोई विकल्प नहीं है।

लंदनः ब्रेक्जिट को लेकर अपनी पार्टी में मतभेद के बीच ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने पार्टी के विद्रोहियों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ के साथ उनके संभावित ब्रेक्जिट सौदे का कोई विकल्प नहीं है। अब तक यूरोपीय यूनियन के साथ कोई पूर्ण निकास समझौता नहीं है। बता दें कि प्रधानमंत्री थेरेसा यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने के पक्ष में हैं लेकिन पार्टी के कुछ बागियों ने इसके विरोध में वोट देने की धमकी है। बागियों का कहना है कि थेरेसा का फैसला देशहित में नहीं है।

जुलाई में तीन मंत्रियों ने दिया था इस्तीफा
प्रधानमंत्री थेरेसा मे की ब्रेक्जिट नीति के खिलाफ इसी साल जुलाई महीने में ब्रिटिश विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन ने इस्तीफा दे दिया था। इसके अलावा ब्रेक्जिट मंत्री डेविड डे और जूनियर ब्रेक्जिट मंत्री स्टीव बेकर ने भी इस्तीफा दे दिया था। ये इस्तीफे ब्रेक्जिट मामले में प्रधानमंत्री थेरेसा मे से गहरे मतभेद के बाद दिए गए थे।

लंदन के मेयर सादिक खान ने की पीएम की निंदा
उधर, लंदन के मेयर सादिक खान ने ब्रेक्जिट पर दोबारा मतदान कराने का आह्वान किया है और यूरोपीय संघ के 28 सदस्यों के साथ ब्रेक्जिट वार्ता करने की नीति को लेकर सरकार की आलोचना की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लेबर पार्टी के नेता ने कहा है कि ब्रिटेन छह महीनों में यूरोपीय संघ से अलग होने वाला है और अब या तो यह एक खराब समझौते का सामना करेगा या फिर कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने कहा कि यह बहस ब्रिटेन के लिए क्या अच्छा है उसके मुकाबले बोरिस जॉनसन (पूर्व विदेश सचिव) की राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के बारे में कहीं ज्यादा है। सादिक खान ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि दोबारा जनमत-संग्रह कराने का समर्थन करना होगा, लेकिन वार्ता को लेकर अव्यवस्था और भ्रम की स्थिति बनने लगी है। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि प्रधानमंत्री थेरेसा मे को ब्रिटिश अर्थव्यवस्था और जनता की आजीविका से खुल्लमखुल्ला खिलवाड़ करने का जनादेश है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो