यूरोप

ब्रेग्जिट डील पर ब्रिटिश पीएम थेरेसा मे को बड़ी कामयाबी, हासिल किया कंजर्वेटिव पार्टी का भरोसा

ब्रिटेन में ब्रेक्जिट मुद्दे पर ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे को इस फैसले से बड़ी राहत मिली है।

Dec 13, 2018 / 09:52 am

Siddharth Priyadarshi

ब्रेग्जिट डील पर ब्रिटिश पीएम थेरेसा मे को बड़ी कामयाबी, हासिल किया कंजर्वेटिव पार्टी का भरोसा

लंदन। ब्रिटेन में ब्रेग्जिट मुद्दे पर ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे को बड़ी कामयाबी मिली है। ब्रिटिश पीएम थेरेसा मे ने संसद में विश्वास मत हासिल कर लिया है। इसके साथ ही थेरेसा में को हटाने के प्रयासों को इससे गहरा धक्का लगा है। थेरेसा मे के समर्थन में कंजर्वेटिव पार्टी के 200 सांसदों ने वोट किया। विपक्ष में 117 मत पड़े। संसद में मिले पर्याप्त समर्थन के चलते थेरेसा मे को हटाने की कोशिशों को विराम लगा गया है। बता दें कि उनके खिलाफ बुधवार को संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। विश्वास मत जीतने के लिए उन्हें साधारण बहुमत के 159 वोटों की आवश्यकता थी। हाउस ऑफ कॉमन्स में कमेटी रूम 14 में हुए मतदान के दो घंटों के बाद, कंज़र्वेटिव बैकबेंचर्स समिति के चेयरमैन ग्राहम ब्रैडी ने कहा कि 200 कंज़र्वेटिव सांसदों ने मे को नेता के रूप में स्वीकार किया है जबकि 117 के उनके खलाफ वोट दिया था।

थेरेसा मे को बड़ी राहत

यूके पीएम थेरेसा मे को हालांकि एक बड़ी राहत मिल गई है। लेकिन उनको अब भी अविश्वास वोट का सामना करना पड़ सकता है। विश्वास मत जीतने के बाद उन्होंने कहा कि वह अगले चुनाव से पहले इस्तीफा दे देंगी । मत पड़ने से पहले थेरेसा मे ने अपने संबोधन में कहा कि क्सिट वार्ता अंत तक पहुंच रही है, हालांकि उन्होंने यह माना कि मुद्दे अंत तक बने रहेंगे। रिजल्ट घोषित होने के बाद थेरेसा ने मीडिया से कहा कि संसद में सहयोग के लिए सांसदों की आभारी हैं। उन्होंने कहा, “मेरे साथ पर्याप्त समर्थन रहा। मेरे समर्थन में उतरे सांसदों ने जो कहा मैं उस पर गौर करूंगी।” पिछले महीने यूरोपीय संघ के साथ हुए अलग होने के सौदे के बाद विपक्षी संसदीय दल ने ब्रक्सिट में देरी या सदस्यता पर एक और जनमत संग्रह की संभावनाओं को जिंदा कर दिया है।

क्या होगा ब्रेग्जिट का भविष्य

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने अपने नेतृत्व के पक्ष में विश्वास प्रस्ताव पर अपनी पार्टी के सांसदों से समर्थन मांगते हुए उनसे कहा कि उनकी 2022 के चुनाव से पहले पद छोड़ने की योजना है। बता दें कि अगर सांसदों ने नेतृत्व परिवर्तन का फैसला लिया होता तो थेरेसा मे को अपना पद छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ सकता था। सांसद निक बोल्स ने ट्वीट किया, ‘वह अब सभी कंजरवेटिव सासंदों का समर्थन पाने की इच्छा रखती हैं ताकि वह ब्रेक्जिट समझौते को पूरा कर पाएं और उन्हें हाउस ऑफ कॉमन्स में बहुमत मिल पाए।” बता दें कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से ब्रक्सिट ब्रिटेन का सबसे महत्वपूर्ण राजनीतिक और आर्थिक निर्णय है। कहा जा रहा है कि अगर यह व्यवस्था लागू हो गई तो यह ब्रिटेन की 2.8 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था को आकार देगी। राज्य की एकता के लिए इसके दूरगामी परिणाम होंगे और यह निर्धारित करेगा कि क्या लंदन शीर्ष दो वैश्विक वित्तीय केंद्रों में से एक के रूप में अपनी जगह बचा पाएगा या नहीं।

Home / world / Europe News / ब्रेग्जिट डील पर ब्रिटिश पीएम थेरेसा मे को बड़ी कामयाबी, हासिल किया कंजर्वेटिव पार्टी का भरोसा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.