script

ब्रिटेन ने भारत से किया वादा, गणतंत्र दिवस पर नहीं होगा तिरंगे का अपमान

Published: Jan 26, 2019 09:28:41 am

Submitted by:

Mohit Saxena

ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि वह इस तरह की गतिविधियों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे

britain

ब्रिटेन ने भारत से किया वादा, गणतंत्र दिवस पर नहीं होगा तिरंगे का अपमान

लंदन। भारत ने ब्रिटेन से देश विरोधी तत्वों को लेकर चिंता प्रकट की है। ब्रिटेन को सूचना दी गई है कि यह लोग गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय झंड़े का अपमान कर इसे जला भी सकते हैं। इस मामले में ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि वह इस तरह की गतिविधियों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। गौरतलब है कि यह मामला भारतीय अधिकारियों द्वारा तब उठाया गया था जब बीते साल अप्रैल 2018 में पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन का दौरा किया था। इस दौरान कई ऐसी घटनाएं सामने आईं, जिसमें भारतीय झंड़े का अपमान किया गया।
हम सख्त कार्रवाई करेंगे

ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि वह गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत को बधाई देते हैं। उन्होंने कहा कि वह यूरोपीयन यूनियन को छोड़ने से पहले भारत से गहरे रिश्ते बनाने की कामना करता है। हमें ऐसे देश पर गर्व है, जहां पर एक नागरिक के पास बिना किसी रोकटोक के बालने और शांतिपूर्ण प्रदर्शन की आजादी हो। यह सभी एक कानूनी दायरे में होता है। देश के झंड़े को जलाने के बारे में सोचने वालों के खिलाफ हम सख्त कार्रवाई करेंगे। गौरतलब है कि खालिस्तान समर्थक लगातार भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे हैं। उन्होंने कई बार ऐसे मौके पर तिरंगे के साथ बदसलूकी की कोशिश की है। इस बार इन भारत विरोधी तत्वों ने तिरंगे को यहां पर मौजूद इंडियन हाउस के बाहर जलाने की योजना बनाई है। इसके अलावा उनकी मंशा अमरीका और कनाडा में घटना को अंजाम देने की तैयारी है।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.

ट्रेंडिंग वीडियो