scriptKnow How to prepare CLAT 2020 English language section | CLAT 2020: इंग्लिश लैंग्वेज सेक्शन की ऐसे करें तैयारी | Patrika News

CLAT 2020: इंग्लिश लैंग्वेज सेक्शन की ऐसे करें तैयारी

locationजयपुरPublished: May 16, 2020 08:20:40 pm

Submitted by:

Jitendra Rangey

CLAT 2020: क्लैट को पास करने के लिए इंग्लिश लैंग्वेज पर खासतौर ध्यान देने की आवश्यकता है। इसे ठीक करने के लिए उपन्यास पढ़ सकते हैं और प्रतिदिन अंग्रेजी समाचार पत्रों में से एक को पढ़ने की आदत डालना जरूरी है। अखबार पढ़ना न केवल आपकी भाषा को बेहतर बनाता है बल्कि आपको क्लैट के करंट अफेयर्स सेक्शन में भी मदद करता है।

CLAT 2020: इंग्लिश लैंग्वेज सेक्शन की ऐसे करें तैयारी
CLAT 2020: इंग्लिश लैंग्वेज सेक्शन की ऐसे करें तैयारी
CLAT 2020: क्लैट को पास करने के लिए इंग्लिश लैंग्वेज पर खासतौर ध्यान देने की आवश्यकता है। इसे ठीक करने के लिए उपन्यास पढ़ सकते हैं और प्रतिदिन अंग्रेजी समाचार पत्रों में से एक को पढ़ने की आदत डालना जरूरी है। अखबार पढ़ना न केवल आपकी भाषा को बेहतर बनाता है बल्कि आपको क्लैट के करंट अफेयर्स सेक्शन में भी मदद करता है। अंग्रेजी भाषा सेक्शन के अलावा क्लैट में चार और सेक्शन शामिल हैं, जैसे करंट अफेयर्स जिसमें जनरल नॉलेज, लीगल रीजनिंग, लॉजिकल रीजनिंग और क्वांटिटेटिव टेक्निक्स शामिल हैं। भले ही आज आपके पास अंग्रेजी भाषा पर अच्छी कमांड न हो, फिर भी यदि कुछ युक्तियों का पालन किया जाए तो अंग्रेजी सेक्शन को पास आसानी से कर पाएंगे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.