एग्‍जाम टिप्‍स एंड ट्रिक्स

AIPMT की तैयारी के लिए अपनाएं ये टिप्स

चार हफ्तों में AIPMT की तैयारी करने के लिए एक्सपर्ट्स द्वारा सुझाए गए हैं कुछ आसान टिप्स

Jun 17, 2015 / 10:18 am

दिव्या सिंघल

AIPMT

सुप्रीम कोर्ट की ओर से एआईपीएमटी रद्द होने के बाद से स्टूडेंट्स असमंजस में हैं। दरअसल चार हफ्ते के भीतर तैयारी करके लक्ष्य हासिल करना उनके लिए बड़ा चैलेंजिंग टास्क है। स्टूडेंट्स के सामने अहम सवाल यह है कि एग्जाम के लिए कैसे तैयारी करें। ज्यादातर स्टूडेंट्स का मानना है कि तैयारी के लिहाज से चार हफ्ते काफी कम हैं। स्टूडेंट्स की इसी समस्या को ध्यान में रखकर यहां एआईपीएमटी की तैयारी के लिए कुछ टिप्स बताएं गए हैं-

1. एनसीआरटी को ज्यादा से ज्यादा करें रिवाइज।
2. 12 दिनों में 12 मॉक पेपर को क्लीयर करने का करें प्रयास।
3. जिन चैप्टर्स पर कमांड है, उन्हें रिवाइज करें, जिससे आपका कॉन्फिडेंस बूस्ट हो।
4. सब्जेक्ट एक्सपर्ट के सम्पर्क में रहें, उनसे अपनी हर क्वेरी पर चर्चा करें।
5. पेपर के दौरान टाइम मैनेजमेंट का विशेष खयाल रखें।
6. पूरे कोर्स को 21 दिनों के अनुसार बांट लें।
7. रिवीजन की शुरूआत उन टॉपिक्स से करें, जो पहले से स्ट्रॉन्ग हों। इससे दोबारा स्टडी की रिदम् बनाने में आसानी रहेगी।
8. एनसीआरटी बुक्स को ही स्टडी का मुख्य आधार बनाएं।
9. एआईपीएमटी के मॉक पेपर्स हर तीन दिन में सॉल्व करें।
10. टीचर्स से सम्पर्क बनाए रखें। ज्यादा से ज्यादा टॉपिक्स पर डिस्कशन करें।

Home / Education News / Exam Tips & Tricks / AIPMT की तैयारी के लिए अपनाएं ये टिप्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.