राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (National Testing Agency) की ओर से एक नोटिस जारी किया गया है। जारी नोटिस के अनुसार जिन उम्मीदवारों ने यूजीसी नेट जून परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे अपने UGC NET एग्जाम फॉर्म में 02 जून से करेक्शन करेक्शन कर सकते हैं।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से अभी सीयूएटी पीजी (cuet-pg) एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किये हैं। लाखों कैंडिडेट्स अपने एडमिट कार्ड जारी होने का इन्तजार कर रहे हैं।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए डेटशीट (Timetable) जारी की है। जो स्टूडेंट्स 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम में शामिल होंगे वे सीबीएसई की आधिकारिक साइट cbse.gov.in के माध्यम से पूरी डेटशीट देख सकते हैं।
जो स्टूडेंट्स सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे ऑफिसियल वेबसाइट cbse.nic.in पर विजिट कर अप्लाई कर सकते हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) सप्लीमेंट्री एग्जाम 2023 जुलाई 2023 में आयोजित करेगा।
CUET PG Exam 2023:: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Testing Agency) ने 5, 6, 7 और 8 जून को होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-पोस्ट ग्रेजुएशन (CUET PG) 2023 की सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी की है। एजेंसी ने सभी एग्जाम के लिए विस्तृत शेड्यूल भी जारी किया है।
CUET PG Exam: कैंडिडेट्स को अपने अपने एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार है, लेकिन उससे पहले सिटी इनफार्मेशन स्लिप जारी की जाएगी। यूजीसी अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने ट्वीट कर सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी होने की डेट बताई है।
CSIR UGC NET 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और लेक्चररशिप सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करके अपनी CSIR NET सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।
JEE Advanced Admit Card 2023: JEE एडवांस के लिए एडमिट कार्ड जारी होने का लाखों कैंडिडेट्स इन्तजार कर रहे थे। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गुवाहाटी ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) एडवांस्ड 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।
एनटीए ने NEET, CUET UG और CUET PG 2023 के स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने NEET UG, CUET UG और CUET PG 2023 की प्रस्तावित एग्जाम डेट्स जारी कर दी हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस सम्बन्ध में आधिकारिक नोटिस जारी किया है।