scriptCLAT admit card 2019 जारी, ऐसे करें डाउनलोड | Admit Cards for CLAT 2019 released, know how to download | Patrika News

CLAT admit card 2019 जारी, ऐसे करें डाउनलोड

locationजयपुरPublished: May 13, 2019 03:27:41 pm

CLAT admit card 2019

CLAT 2019 admit card

CLAT exam,CLAT exam 2019,

CLAT admit card 2019 : कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (Common Law Admission Test) (CLAT) 2019 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार मोबाइल नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल कर आधिकारिक वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। कार्यक्रम के मुताबिक, CLAT 2019 26 मई को दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक देशभर में स्थ्ति विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होगी। हालांकि, परीक्षा पहले 12 मई, 2019 को आयोजित होनी थी, लेकिन लोक सभा चुनाव 2019 के चलते परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। क्लैट प्रवेश परीक्षा (CLAT entrance examination) का आयोजन देशभर में स्थित 21 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन देने के लिए किया जाता है, जबकि 31 प्राइवेट यूनिवर्सिटी CLAT scores को मान्यता देती हैं। एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र और विषय कोड होगा।

CLAT 2019 : एडमिट कार्ड/हॉल टिकट
उम्मीदवार अपने एकाउंट में लॉग इन कर अपने एडमिट कार्ड/हॉल टिकट को डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड किस तारीख को जारी किए जाएंगे, उसकी सही जानकारी वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी।

CLAT 2019 admit cards : ऐसे करें डाउनलोड
-आधिकारिक वेबसाइट clatconsortiumofnlu.ac.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर ‘CLAT 2019 admit card/hall ticket’ लिंक पर क्लिक करें

-अपने लॉग इन डिटेल्स डालें

-सबमिट पर क्लिक करें

-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा CLAT 2019 admit cards

-एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

-बिना एडमिट कार्ड के उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा

CLAT 2019 : ऐसा आएगा पेपर
-कुल अंक : 200

–CLAT 2019 Exam की समय सीमा : 2 घंटे

-बहुविकल्पीय प्रश्न : एक एक अंक के 200 सवाल। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिए जाएंगे। इनमें अंग्रेजी के अलावा comprehension, general knowledge, current affairs, mathematics, legal aptitude और logical reasoning विषयों से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे।

-Postgraduate Admission के लिए होने वाली परीक्षा में 100 सवाल पूछे जाएंगे। 2 घंटे की परीक्षा में Constitutional Law, Contract, Torts, Criminal Law, International Law, IPR और Jurisprudence से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो