परीक्षा

Agniveer Bharti 2024: अग्निवीर भर्ती परीक्षा में अब फोन साथ रखकर दे सकेंगे टेस्ट, 22 मार्च है अंतिम तारीख

अग्निवीर 2024 भर्ती के अंतर्गत अग्निवीर जीडी, अग्निवीर, टेक्निकल, ट्रैड्स मैन 8वीं या 10वीं पास, ऑफिस असिस्टेंट/स्टोर कीपर टेक्निकल और अग्निवीर महिला मिलिट्री पुलिस जैसे पदों पर भर्तियां होंगी।

Mar 22, 2024 / 09:32 am

Shambhavi Shivani

Agniveer Bharti 2024

Agniveer Bharti 2024: अग्रिपथ स्कीम के तहत भारतीय सेना में 25 हजार अग्निवीर की भर्ती निकाली गई है। इच्छुक उम्मीदवार जल्द आवेदन करें, आखिरी तारीख 22 मार्च है। भारतीय सेना ने इस बार अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में कई बदलाव किए हैं। साथ ही इस बार अभ्यर्थियों को एडॉप्टिबिलिटी टेस्ट देना होगा।

अग्निवीर 2024 भर्ती के अंतर्गत अग्निवीर जीडी, अग्निवीर, टेक्निकल, ट्रैड्स मैन 8वीं या 10वीं पास, ऑफिस असिस्टेंट/स्टोर कीपर टेक्निकल और अग्निवीर महिला मिलिट्री पुलिस जैसे पदों पर भर्तियां होंगी।

यह भी पढ़ें

TCS में नौकरी पाने का मौका, मिलेगी 30 लाख की सैलरी


अनुकूलन क्षमता कौशल लागू किया गया है। यह टेस्ट लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट के बाद होगा, जिसमें अभ्यर्थियों को 10 प्वाइंट दिए जाएंगे। इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, दूसरे राज्यों की कला संस्कृति, रहन-सहन आदि से जुड़े ज्ञान का परीक्षण होता है। नोटिफिकेशन के तहत एडॉप्टिबिलिटी टेस्ट के दौरान अग्निवीर स्मार्टफोन अपने पास रख सकेंगे जबकि बाकी परीक्षा के समय इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और स्मार्टफोन प्रतिबंधित है।

मिली जानकारी के अनुसार, इस बार की अग्निवीर भर्ती (Agniveer Bharti 2024) में कई सारे बदलाव किए गए हैं। इनमें अग्निवीर क्लर्क पद का नाम बदलकर ऑफिस असिस्टेंट करना, एडॉप्टिबिलिटी टेस्ट के दौरान स्मार्टफोन रखना, ऑफिस असिस्टेंट/स्टोर कीपर टेक्निकल पद की चयन प्रक्रिया में टेस्ट शामिल करना आदि है। साथ ही भारतीय सेना ने इन पदों के लिए 12वीं में अंग्रेजी, गणित, अकाउंटेंट/बुक कीपिंग विषय का होना भी अनिवार्य कर दिया है।

Home / Education News / Exam / Agniveer Bharti 2024: अग्निवीर भर्ती परीक्षा में अब फोन साथ रखकर दे सकेंगे टेस्ट, 22 मार्च है अंतिम तारीख

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.