परीक्षा

AIIMS PG एडमिट कार्ड 2020 रिलीज की तारीख बदली, यहां देखें नई डेट व प्रक्रिया

AIIMS PG admit card 2020: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली ने एम्स पीजी के प्रवेश पत्र को अनिर्धारित तारीख पर अपलोड करना स्थगित कर दिया। इससे पहले, AIIMS PG एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख 20 मई, 2020 को जारी होने वाली थी।

May 21, 2020 / 06:29 pm

Jitendra Rangey

AIIMS PG admit card 2020: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली ने एम्स पीजी के प्रवेश पत्र को अनिर्धारित तारीख पर अपलोड करना स्थगित कर दिया। इससे पहले, AIIMS PG एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख 20 मई, 2020 को जारी होने वाली थी।
एडमिट कार्ड अपलोड करने की संशोधित तारीख जल्द ही अधिसूचित की जाएगी। इस संबंध में एक आधिकारिक अधिसूचना में लिखा गया है कि “अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण, 20 मई, 2020 के लिए जुलाई 2020 सत्र अनुसूची के लिए एम्स पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड को अपलोड करना कुछ दिनों के बाद किया जाएगा। एडमिट कार्ड अपलोड करने की संशोधित तारीख को जल्द ही अधिसूचित किया जाएगा। ”
एम्स पीजी प्रवेश परीक्षा जो 3 मई को आयोजित होने वाली थी, लेकिन कोविद 19 महामारी के कारण स्थगित करनी पड़ी। एम्स अब 5 जून, 2020 को परीक्षा आयोजित करेगा।


उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर जाएं – परीक्षा में नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए नियमित रूप से।

आधिकारिक सूचना यहां पढ़ें

Hindi News / Education News / Exam / AIIMS PG एडमिट कार्ड 2020 रिलीज की तारीख बदली, यहां देखें नई डेट व प्रक्रिया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.