script

Bihar Board Compartmental Exam 2018 की डेट हुई जारी, 1,31,267 विद्यार्थियों ने किए आवेदन

Published: Jun 23, 2018 01:44:55 pm

इस बार कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन अगले माह 9 से 16 जुलाई के बीच किया जाएगा। यह परीक्षा दो पारियों में संपन्न करवाई जाएगी।

Bihar Board Compartmental Exam

Bihar Board Compartmental Exam 2018 की डेट हुई जारी, 1,31,267 विद्यार्थियों ने किए आवेदन

बिहार बोर्ड द्वारा साल 2018 का इंटरमीडिएट कक्षा (12वीं कक्षा) का रिजल्ट जारी किया जा चुका है। अब बोर्ड ने इंटर कंपार्टमेंटल एग्जाम की डेट की घोषणा कर दी है। इस बार कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन अगले माह 9 से 16 जुलाई के बीच किया जाएगा। यह परीक्षा दो पारियों में संपन्न करवाई जाएगी।
दो पारियों में होगी कंपार्टमेंटल परीक्षा 2018
पहली पारी की एग्जाम का समय सुबह 9.45 से 1 बजे की बीच होगा जबकि दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 1.45 से 5 बजे तक चलेगी। आपको बता दें इस बार बिहार बोर्ड ने पहली बार दो सबजेक्ट में फेल हाेने वाले छात्रों को भी कंपार्टमेंटल परीक्षा में बैठने का मौका दिया है जबकि इससे पहले साल 2017 तक केवल एक ही सबजेक्ट में फेल छात्र कंपार्टमेंटल एग्जाम में बैठ सकते थे।
कुल 1,31,267 विद्यार्थियों ने किए हैं आवेदन
बोर्ड की ओर से इस परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स से आॅनलाइन आवेदन मांगे गए थे। कंपार्टमेंटल एग्जाम में बैठने के लिए छात्रों ने इस माह 15 जून से लेकर 22 जून तक आॅनलाइन आवेदन किए हैं। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए कुल 1,31,267 विद्यार्थियों के आवेदन पत्र प्राप्त हुए है।

कंपार्टमेंटल परीक्षा का कार्यक्रम इस प्रकार है

तिथि – प्रथम पारी -द्वितीय पारी
9 जुलाई – जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र – फिलॉस्फी
10 जुलाई – भाषा (विज्ञान, कॉमर्स) – समाज शास्त्र
11 जुलाई – भौतिकी, गृह विज्ञान – इतिहास, इकोनॉमिक्स (कॉमर्स)
12 जुलाई – भूगोल, एकाउंटेंसी – एनआरबी
13 जुलाई – गणित, बिजनेस स्टडीज – राजनीतिक विज्ञान
14 जुलाई – भाषा (आर्ट्स) – कंप्यूटर साइंस
16 जुलाई – रसायन विज्ञान, समाज शास्त्र – शारीरिक शिक्षा
26 जून को आएगा बिहार मैट्रिक बोर्ड का रिजल्ट
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2018 का इतंजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। आज से ठीक 3 दिन बाद यानि 26 जून को बिहार बोर्ड 10वीं क्लास का परिणाम घोषित होने जा रहा हैं। परीक्षा में बैठने वाले स्टूडेंट्स बोर्ड की आॅफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर अपना रिजल्ट देख पाएंगे। आपको बता दें यह रिजल्ट 20 जून को घोषित होने वाला था लेकिन 18 जून को बिहार के गोपालगंज की एक स्कूल से 10 वीं की 42 हजार उत्तर पुस्तिकाओं के गायब हो जाने के बाद परिणाम में देरी की गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो