scriptBSEB 10th result 2019: 11 अप्रेल से भर सकेंगे कंपार्टमेंट परीक्षा के फॉर्म, ये होगी फीस | BSEB 10th result 2019 compartmental exam form willl fill from 11 april | Patrika News

BSEB 10th result 2019: 11 अप्रेल से भर सकेंगे कंपार्टमेंट परीक्षा के फॉर्म, ये होगी फीस

locationजयपुरPublished: Apr 08, 2019 01:55:37 pm

माध्यमिक कम्पार्टमेंट परीक्षा 2019

BSEB,Bihar School Examination Board,Bihar board result,biharboard.online,bihar board result 2019,bseb result 2019,inter result 2019,bseb 12th result 2019,biharboard result 2019,bsebbihar.com,bsebinteredu.in,बिहार 12वीं कॉमर्स रिजल्ट 2019,विज्ञान रिजल्ट 2019 विज्ञान,बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट साइंस,बिहार बोर्ड 12वीं साइंस रिजल्ट 2019,बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2019 आर्ट्स,रिजल्ट 2019,पटना बोर्ड,बीएसईबी 2019 रिजल्ट,

Bihar board result 2018: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट 2018 का परिणाम बुधवार 6 जून को जारी होने जा रहा है। इस बार करीब 12 लाख स्टूडेंट्स का परिणाम को इंतजार है। बिहार बोर्ड ने रिजल्ट घोषित करने से पहले मेरिट सूची में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को वेरिफिकेशन टेस्ट शुरू कर दिया है। बोर्ड ने यह कदम इसलिए उठाया है ताकि कोई गलत या फर्जी छात्र मेरिट सूची में शामिल न हो पाए।

BSEB Bihar Board Class 10th result 2019: बिहार बोर्ड की माध्यमिक कम्पार्टमेंट परीक्षा 2019 के लिए 11 अप्रेल से रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरे जाएंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जानकारी देते हुए बताया कि कंपार्टमेंटल परीक्षा 2019 के लिए 11 अप्रेल से 16 अप्रेल 2019 तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जा सकेंगे।

ये भी पढ़ेः अगर आजमाएंगे ये टिप्स तो आपको करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता

ये भी पढ़ेः 4 मंत्र जो बदल देंगे आपकी तकदीर, बिजनेस में होगा जबरदस्त फायदा

ऐसे भरे जाएंगे Bihar Compartmental Exam Form
फॉर्म भरने के लिए स्कूलों के प्रिंसिपल बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.biharboard.online से फॉर्म डाउनलोड कर सकेंगे। इस फॉर्म्स को विद्यार्थियों को दिया जाएगा। पूरी तरह भरे हुए फॉर्म तथा परीक्षा शुल्क चुकाने के बाद इन भरे हुए फॉर्म्स को ऑनलाइन ही जमा करवा दिया जाएगा।

कंपार्टमेंट परीक्षा के फॉर्म के साथ ही बिहार बोर्ड ने कॉपी रिचैकिंग करवाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। बोर्ड द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार छात्र 9 अप्रेल 2019 से अपनी कॉपियों के रि-वेल्यूएशन के लिए एप्लाई कर सकेंगे। बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि जो छात्र अपने प्राप्तांकों से संतुष्ट नहीं हैं वे 9 अप्रेल 2019 से लेकर 18 अप्रेल 2019 तक कॉपियों की दुबारा जांच अथवा अपने नंबर को रि-इवेलुएट करने के लिए अप्लाई कर सकेंगे। फॉर्म भरने के लिए प्रति विषय 70 रूपए फीस रखी गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो