script

CBSE 10th Board Exam 2018 अंग्रेजी विषय औसतन आसान रहने बाद इस साल गणित का पेपर भी रहा आसान

Published: Mar 23, 2018 01:41:19 pm

Submitted by:

Deovrat Singh

CBSE 10th Board Exam 2018 सेंट्रल बोर्ड ऑफ सैकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की ओर से बुधवार को आयोजित सीनियर सैकंडरी के गणित के पेपर…

Education News,CBSE 10th Board,state education news,higher education news,education news in hindi,cbse 10th class result,cbse 10th,CBSE 10th result about to declared,education news rajasthan,

Education News,CBSE 10th Board,state education news,higher education news,education news in hindi,cbse 10th class result,cbse 10th,CBSE 10th result about to declared,education news rajasthan,

CBSE 10th Board Exam 2018 सेंट्रल बोर्ड ऑफ सैकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की ओर से बुधवार को आयोजित सीनियर सैकंडरी के गणित के पेपर ने छात्रों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी। उनका कहना था कि इस साल का पेपर आसान और स्कोरिंग था।
छात्रों ने बताया कि पेपर में बहुत कम सवाल ऐसे थे, जो घुमा-फिराकर पूछे गए थे, हालांकि कुछ विद्यार्थियों ने यह भी कहा कि एग्जाम लैंदी था, लेकिन सारे सवाल एनसीइआरटी सिलेबस में से पूछे गए थे। ज्यादातर सवाल कॉन्सेप्ट बेस्ड थे।
जानकारों का कहना है कि कई साल बाद ऐसा पेपर आया है, जिसमें अधिकतर सवाल बोर्ड की ओर से दिए गए सैंपल पेपर से ही थे। सेक्शन डी में छह अंकों के सवाल पूरी तरह एनसीइआरटी के थे। सेक्शन ए में तीन प्रश्न सीधे तौर पर पूछे थे, लेकिन बायनेरी ऑपरेशन पर आया एक सवाल थोड़ा घुमा-फिराकर पूछा गया था। जबकि सेक्शन बी के सारे प्रश्न एनसीइआरटी एक्सरसाइज पर आधारित थे।
सेक्शन सी रहा थोड़ा मुश्किल
सेक्शन सी थोड़ा मुश्किल रहा। इनमें इक्वेलेंस रिलेशनंस, एलीमेंट्री ऑपरेशन, लीनियर इक्वेशन, मेट्रिक्स मैथेड जैसे कुछ सवाल थे। इस सवाल के जरिये बोर्ड ने छात्रों के ज्ञान को परखने की कोशिश की। छात्रा मोनिका भार्गव ने बताया कि एग्जाम लैंदी था, लेकिन आसानी से हल किया जा सकता था। वहीं रितेश संभवानी ने बताया कि परीक्षा का पेटर्न आसान लगा।
पांचवीं बोर्ड परीक्षा 5 से, 4 किमी. दूर तक बनाए केंद्र. Education News Rajasthan
12वीं, 10वीं व आठवीं कक्षा के बाद अब 5 अप्रेल से पांचवीं बोर्ड की परीक्षा शुरू होगी। परीक्षा 11 अप्रेल तक चलेगी। इस दौरान हिंदी, अंग्रेजी, गणित, पर्यावरण अध्ययन आदि चार विषयों की परीक्षा होगी। वहीं संस्कृत विद्यालयों व मदरसों की परीक्षा 13 अप्रेल तक चलेगी। 13 को संस्कृत व उर्दू की परीक्षा होगी।
इस बार पांचवीं कक्षा के बच्चे भी अन्य बोर्ड कक्षाओं की तरह स्कूल से बाहर परीक्षा केंद्र आएगा। ग्राम पंचायत मुख्यालय में आदर्श या उत्कृष्ट विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जहां आदर्श या उत्कृष्ट स्कूल नहीं हैं, वहां चार किमी दूरी तक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
बोर्ड परीक्षा में बैठने के लिए 60 फीसदी हाजिरी होना जरूरी है। वहीं बीमारी की स्थिति में 10 फीसदी की छूट दी जाएगी। लगातार 45 दिन अनुपस्थित रहने पर ड्रॉप आउट मानकर उसी कक्षा में पुन: प्रवेश की कार्रवाई की जाएगी। 86 फीसदी व इससे अधिक उपस्थिति पर 5 अंक दिए जाएंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो