परीक्षा

CBSE Board Exam 2019 : Admit Cards जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Central Board of Secondary Education (CBSE) ने board exam 2019 में शामिल होने के लिए Class 10 और 12 के नियमित स्टुडेंट्स के लिए एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं।

जयपुरJan 30, 2019 / 04:15 pm

जमील खान

CBSE

Central Board of Secondary Education (CBSE) ने board exam 2019 में शामिल होने के लिए Class 10 और 12 के नियमित स्टुडेंट्स के लिए एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। एडमिट कार्ड Class 10 और 12२ के उन स्टुडेंट्स के लिए जारी किए गए हैं जो इस साल फरवरी 2019 में होने जा रही परीक्षा में शामिल होंगे। Class 10 और 12 के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए बोर्ड ने लिंक को एक्टिवेट कर दिया है।

CBSE admit cards को डाउनलोड करने के लिए संबंधित स्कूलों के head of school (HOS)/Principals को लॉग इन आईडी और पासवर्ड भेजे जा रहे हैं। गौरतलब है कि स्टुडेंट्स खुद सीधे तौर पर बोर्ड की वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। सिर्फ स्कूल प्रशासन से जुड़े लोग एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। संबंधित स्कूल के प्रिंसिपल और स्टुडेंट्स के हस्ताक्षर के बाद ही उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड दिए जाएंगे।

http://cbse.nic.in/newsite/circulars/2019/admit%20card%20download.pdf

सीबीएसई की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार, Class 10 और 12२ की परीक्षा के दौरान अगर कोई स्टुडेंट अपना एडमिट कार्ड नहीं लेकर आया तो उसे परीक्षा केंद्र में नहीं दिया जाएगा। अभी केंद्रीय बोर्ड ने सिर्फ नियमित स्टुडेंट्स के लिए ही एडमिट कार्ड जारी किए हैं। Class 10 और 12 के प्राइवेट स्टुडेंट्स के लिए एडमिट कार्ड बाद में जारी किए जाएंगे। हालांकि, प्राइवेट स्टुडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहें।

Home / Education News / Exam / CBSE Board Exam 2019 : Admit Cards जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.