scriptCBSE Class 12 Date Sheet 2019 : प्रैक्टिल एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें कब होगी परीक्षा | CBSE releases Class 12 practical exams date sheet 2019 | Patrika News

CBSE Class 12 Date Sheet 2019 : प्रैक्टिल एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें कब होगी परीक्षा

locationजयपुरPublished: Dec 19, 2018 07:44:56 pm

Central Board of Secondary Education (CBSE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर Class 12 Practical Board Exams का नोटिफिकेशन जारी किया है।

CBSE Class 12 Date Sheet 2019

CBSE Class 12 Date Sheet 2019

Central Board of Secondary Education (CBSE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर Class 12 Practical Board Exams का नोटिफिकेशन जारी किया है। सीबीएसई की वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, class 12 के practical exams 16 जनवरी, 2019 से 15 फरवरी, 2019 तक चलेंगे। बोर्ड के अनुसार, ये तारीखें इलाहाबाद को छोड़कर देश के अन्य शहरों में लागू होंगी। उस वक्त इलाहाबाद में कुंभ मेला चल रहा होगा। इलाहाबाद में CBSE Class 12 practical examinations 1 जनवरी, 2019 से ही शुरू हो जाएंगे।

सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध स्कूलों के प्रमुखों को संबोधित करते हुए जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है क्लास 12 के कौशल आधारित विषयों की परीक्षा फरवरी, 2019 के मध्य से शुरू होगी। इन विषयों से संबंधित practical exams फरवरी के प्रथम सप्ताह में पूरी कर लिए जाएं। बोर्ड ने स्कूलों से यह भी कहा है कि प्रैक्टिल एग्जाम के दौरान अगर स्टुडेंट्स की संख्या 20 से ज्यादा है तो परीक्षा को दो पारियों में आयोजित करवाया जाए।

CBSE Board Exams 2019
हालांकि, बोर्ड ने क्लास 10 और 12 की थियोरी परीक्षा के लिए डेट शीट अभी तक जारी नहीं की है। अभी तक सीबीएसई परीक्षाएं मार्च में शुरू होती थी, लेकिन अगले साल से एक माह पहले फरवरी में शुरू होंगी।

ट्रेंडिंग वीडियो