scriptCLAT admit card 2019 : सोमवार को हो सकता है जारी, ऐसे करें डाउनलोड | Consortium of NLU to release CLAT admit card 2019 on 13th May | Patrika News

CLAT admit card 2019 : सोमवार को हो सकता है जारी, ऐसे करें डाउनलोड

locationजयपुरPublished: May 12, 2019 03:51:51 pm

CLAT admit card 2019

CLAT admit card 2019

CLAT admit card 2019

CLAT admit card 2019 : कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (Common Law Admission Test) (CLAT) 2019 के लिए एडमिट कार्ड सोमवार (13 मई) को जारी हो जाएंगे। CLAT 2019 admit cards जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। कार्यक्रम के मुताबिक, CLAT 2019 26 मई को दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक देशभर में स्थ्ति विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होगी।

CLAT 2019 : एडमिट कार्ड/हॉल टिकट
उम्मीदवार अपने एकाउंट में लॉग इन कर अपने एडमिट कार्ड/हॉल टिकट को डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड किस तारीख को जारी किए जाएंगे, उसकी सही जानकारी वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी।

CLAT 2019 admit cards : ऐसे करें डाउनलोड
-आधिकारिक वेबसाइट clatconsortiumofnlu.ac.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर ‘CLAT 2019 admit card/hall ticket’ लिंक पर क्लिक करें

-अपने लॉग इन डिटेल्स डालें

-सबमिट पर क्लिक करें

-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा CLAT 2019 admit cards

-एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

-बिना एडमिट कार्ड के उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा

CLAT 2019 : ऐसा आएगा पेपर
-कुल अंक : 200

-CLAT 2019 Exam की समय सीमा : 2 घंटे

-बहुविकल्पीय प्रश्न : एक एक अंक के 200 सवाल। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिए जाएंगे

नोट : एग्जाम में आने वाले पाठ्यक्रम को लेकर उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी का अध्ययन कर लें।

ट्रेंडिंग वीडियो