script

सीपीटी एग्जाम 16 जून को, मॉक टेस्ट आज

locationजयपुरPublished: Jun 09, 2019 12:39:09 pm

आइसीएआइ की ओर से 16 जून को सीपीटी जून-19 परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

change Schedule of competitive examinations due to election

change Schedule of competitive examinations due to election

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) की ओर से 16 जून को सीपीटी जून-19 परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। दो शिफ्ट में होने वाली परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी।

सीपीटी का ये लास्ट एग्जाम होगा, अगली बार से फाउंडेशन परीक्षा आयोजित होगी। आइसीएआइ के जयपुर चैप्टर के चेयरमैन सीए लोकेश कासट ने बताया कि इंस्टीट्यूट ने इस बार देशभर से सीपीटी में अपीयर हो रहे स्टूडेंट्स को बड़ी राहत दी है। सीपीटी क्लीयर करने वाले स्टूडेंट्स न्यू स्कीम में कन्वर्ट हो सकेंगे। उन्हें फिर से फाउंडेशन एग्जाम देने की जरूरत नहीं होगी और स्टूडेंट्स सीधे इंटरमीडिएट में अपीयर हो सकेंगे।

जो स्टूडेंट्स सीपीटी क्लीयर नहीं कर सकेंगे, उन्हें अगली बार फाउंडेशन के लिए अलग से रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं होगी। वहीं जयपुर से एग्जाम में अपीयर हो रहे ३०० स्टूडेंट्स के लिए आइसीएआइ जयपुर चैप्टर की ओर से रविवार को मॉक टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। इससे बच्चों को एग्जाम पैटर्न सहित टाइम मैनेजमेंट में भी मदद मिलेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो