scriptCSIR NET JRF 2019 Application की आज आखिरी तारीख, ऐसे करें अप्लाई | CSIR NET JRF 2019 Application last date is today | Patrika News

CSIR NET JRF 2019 Application की आज आखिरी तारीख, ऐसे करें अप्लाई

locationजयपुरPublished: Mar 22, 2019 02:54:18 pm

आज CSIR NET JRF Application Form 2019 जमा कराने का अंतिम दिन है। उल्लेखनीय है कि आवेदन की प्रक्रिया 25 फरवरी को शुरू हुई है।

UGC,NET,NET exam,UGC NET,CSIR NET,csir recruitment,csir net syllabus,UGC NET 2019,NTA UGC NET 2019,NTA UGC NET 2019 Registration,NTA UGC NET 2019 admit cards,UGC NET December 2018 exam,UGC National Eligibility Test 2019,UGC NET Answer Keys 2019,UGC NET 2019 Exam details,csir net jrf form 2019,csir net jrf eligibility,csir net jrf application form 2019,csir net jrf 2019 exam date,csir net jrf 2019,csir net form,CSIR NET 2019 Last Date,

CSIR UGC NET 2018

आज CSIR NET JRF Application Form 2019 जमा कराने का अंतिम दिन है। उल्लेखनीय है कि आवेदन की प्रक्रिया 25 फरवरी को शुरू हुई थी। पहले फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 18 मार्च 2019 थी जिसे बाद में बढ़ाकर 22 मार्च 2019 कर दिया गया था। फॉर्म भरने के लिए आप csirhrdg.res.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं या फिर इस डायरेक्ट लिंक http://59.163.216.84:8080/new_jrf/ पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 16 जून 2019 को किया जाएगा।

ये हैं आयु सीमा
CSIR JRF (NET) के लिए आवेदक की आयु सीमा 1 जनवरी 2019 को 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। SC, ST वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 5 वर्ष तथा OBC वर्ग के आवेदकों को 3 वर्ष की छूट दी गई है।

शैक्षणिक योग्यता
परीक्षा में आवेदन करने के लिए आवेदक को न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ M.Sc. अथवा इसके समकक्ष डिग्रीधारी होना चाहिए। SC, ST वर्ग के अभ्यर्थियों के न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है।

ये रहेगा CSIR JRF NET exam Schedule
CSIR JRF (NET) की परीक्षा 16 जून को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी जिसमें भौतिक विज्ञान तथा जीवन विज्ञान के पेपर होंगे। दूसरी शिफ्ट दोपहर में 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस शिफ्ट में रसायन विज्ञान, गणित तथा अन्य विषयों के एग्जाम होंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो