scriptCUET PG 2023 Admit Card: कब होगा सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड जारी, यहां देखें अपडेट | CUET PG 2023 exam admit card check updates here | Patrika News

CUET PG 2023 Admit Card: कब होगा सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड जारी, यहां देखें अपडेट

locationनई दिल्लीPublished: Jun 01, 2023 06:02:21 pm

Submitted by:

Rajendra Banjara

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से अभी सीयूएटी पीजी (cuet-pg) एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किये हैं। लाखों कैंडिडेट्स अपने एडमिट कार्ड जारी होने का इन्तजार कर रहे हैं।

,

CUET PG exam admit card updates

CUET PG 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से अभी सीयूएटी पीजी (cuet-pg) एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किये हैं। लाखों कैंडिडेट्स अपने एडमिट कार्ड जारी होने का इन्तजार कर रहे हैं। सीयूएटी पीजी (cuet-pg) एग्जाम 05 जून से स्टार्ट हो रहे हैं। ऐसे में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जल्द ही कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड उपलब्ध करा दिए जाएंगे। हालांकि इस सम्बन्ध में अभी कोई आधिकारिक नोटिस जारी नहीं किया है। सीयूएटी पीजी (cuet-pg) एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जारी किये जायेगे। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Testing Agency) ने 5, 6, 7 और 8 जून को होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-पोस्ट ग्रेजुएशन (CUET PG) 2023 की सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी की है। एजेंसी ने सभी एग्जाम के लिए विस्तृत शेड्यूल भी जारी किया है।

 

NTA यानी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 5 से 12 जून, 2023 तक CUET PG 2023 परीक्षा आयोजित की जाएगी। स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश एग्जाम (CUET PG 2023) 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 जून 2023 को आयोजित किया जाएगा। देश भर के विभिन्न एग्जाम केंद्रों पर पहली पारी सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक। अधिक संबंधित विवरणों के लिए कैंडिडेट्स सीयूईटी पीजी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं। एनटीए ने नोटिस में कहा, जिन उम्मीदवारों की परीक्षाएं अन्य तिथियों पर निर्धारित हैं, उनके लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप भी जल्द ही जारी की जाएगी।

nta_a_1.jpg


सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड 2023 कैसे डाउनलोड करें?

आप कंप्यूटर या मोबाइल पर कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएट का एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

स्टेप-1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं।
स्टेप-2: सीयूईटी पीजी 2023 एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप-3: इसके बाद सीयूईटी पीजी परीक्षा के यूजरनेम और पासवर्ड से लॉगइन करें ।
स्टेप-4: इसके बाद सीयूईटी पीजी हॉल टिकट को पीडीएफ के रूप में डाउनलोड करें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो