नई दिल्लीPublished: Jun 01, 2023 01:28:52 pm
Rajendra Banjara
CUET PG Exam 2023:: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Testing Agency) ने 5, 6, 7 और 8 जून को होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-पोस्ट ग्रेजुएशन (CUET PG) 2023 की सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी की है। एजेंसी ने सभी एग्जाम के लिए विस्तृत शेड्यूल भी जारी किया है।
CUET PG Exam 2023: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Testing Agency) ने 5, 6, 7 और 8 जून को होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-पोस्ट ग्रेजुएशन (CUET PG) 2023 की सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी की है। एजेंसी ने सभी एग्जाम के लिए विस्तृत शेड्यूल भी जारी किया है। कैंडिडेट्स इन्हें cuet.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। सीयूईटी पीजी में 157 सब्जेक्ट के लिए 37 पारीयों में एग्जाम होगी। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट PG के लिए कुल 8,76,908 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है। एनटीए के अनुसार 5, 6, 7 और 8 जून को 245 शहरों के लगभग 4,25,928 कैंडिडेट्स प्रवेश एग्जाम देंगे। देश भर के विभिन्न एग्जाम केंद्रों पर पहली पारी सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक।