script

RPSC 2nd Grade Teacher Exam 2018: ऐसा होगा पेपर पैटर्न, आएंगे इस तरह के प्रश्न

locationजयपुरPublished: Oct 22, 2018 02:58:28 pm

RPSC 2nd Grade Teacher Exam Question Paper 2018: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा शीघ्र ही द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी।

RPSC 2nd Grade Teacher Exam Syllabus,How to download RPSC 2nd Second Grade Teacher Admit Card Exam 2018,RPSC 2nd Second Grade Teacher Admit Card Exam 2018,RPSC 2nd Second Grade Teacher Admit Card download,RPSC 2nd Second Grade Teacher Admit Card 2018,RPSC Admit card exam 2018,RPSC Second Grade teacher admit card 2018,RPSC 2nd Grade Teacher Exam Question Paper,rpsc 2nd grade teacher exam pattern,rpsc 2nd grade teacher exam paper,

How to download RPSC 2nd Second Grade Teacher Admit Card Exam 2018,RPSC 2nd Second Grade Teacher Admit Card Exam 2018,RPSC 2nd Second Grade Teacher Admit Card download,RPSC 2nd Second Grade Teacher Admit Card 2018,RPSC Admit card exam 2018,RPSC Second Grade teacher admit card 2018,RPSC 2nd Grade Teacher Exam Question Paper, rpsc 2nd grade teacher exam syllabus, rpsc 2nd grade teacher exam pattern, rpsc 2nd grade teacher exam paper, rpsc 2nd grade teacher exam result

RPSC 2nd Grade Teacher Exam Question Paper 2018: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा शीघ्र ही द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा दे रहे उम्मीदवार इस परीक्षा के प्रवेश पत्र RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें RPSC 2nd Grade Teacher Admit Card आवेदन पत्र में दिए गए रजिस्ट्रेशन नंबर/आवेदन संख्या, जन्मतिथि तथा अन्य जानकारी सब्मिट करनी होगी जिसके बाद वे अपनी एडमिट कार्ड डाउनलोड़ कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इस एग्जाम के जरिए राजस्थान राज्य के माध्यमिक स्कूलों में 8162 पद भरे जाएंगे।
ऐसा होगा rpsc 2nd grade teacher exam pattern
परीक्षा में दो पेपर होंगे। पहला प्रश्न पत्र 200 अंकों का होगा और इसकी समयावधि दो घंटे की होगी। इस अवधि में उम्मीदवारों को कुल 100 प्रश्नों के जवाब देने होंगे। इसमें राजस्थान के भौगोलिक, ऐतिहासिक तथा सांस्कृतिक सामान्य ज्ञान से संबंधित 80 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। 20 अंकों के प्रश्न राजस्थान की समसामयिक घटनाओं तथा सूचनाओं से संबंधित होंगे। भारत और विश्व के सामान्य ज्ञान पर आधारित 60 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। शैक्षणिक मनोविज्ञान पर आधारित प्रश्न 40 अंकों के होंगे। दूसरा प्रश्न पत्र विषय और उसकी शिक्षण विधियों पर आधारित होगा।
ऐसे करें RPSC 2nd Grade Teacher Exam Question Paper 2018 की तैयारी
एडमिट कार्ड जारी होते ही एग्जाम के लिए सब कुछ भूल कर परीक्षा की तैयारी में जुटना होगा। RPSC 2nd Grade Teacher Exam Question Paper में बहुत से ऐसे प्रश्न होते हैं जो राजस्थान के इतिहास, संस्कृति, भूगोल तथा राजनीतिक स्थितियों से संबंध रखते हैं। इनके जरिए शिक्षक बनने के उम्मीदवार का न केवल सामान्य ज्ञान देखा जाता है वरन वह बाल मनोविज्ञान को कितना समझता है, यह भी परखा जाता है। आप चाहें तो इसके लिए RPSC 2nd Grade Teacher Online Mock Test के जरिए भी अपनी तैयारी जांच सकते हैं अथवा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर से अपने सामान्य ज्ञान को परख सकते हैं।
RPSC 2nd Grade Teacher Exam Question Paper 2018 Sample
Q. (1) शिक्षा मनोविज्ञान का सम्बन्ध है –
(a) शिक्षक से, (b) शिक्षण से, (c) कक्षाकक्ष वातावरण से, (d) विद्यार्थी से
निम्न में से कौनसा सबसे अच्छा विकल्प है?
(1) सिर्फ (d)
(2) (a) और (d)
(3) (b), (c) और (d)
(4) (a), (b), (c) और (d)
Q. (2) छात्रों को मानसिक रूप से स्वस्थ एवं स्वच्छ बने रहने के लिए विद्यालय प्रशासन को कौनसा तरीका अपनाना चाहिए?
(1) घर पर अनुकूल वातावरण देना
(2) बच्चों के मित्रों पर निगरानी रखना
(3) नियमित स्वास्थ्य परीक्षण
(4) शिक्षण की उपयुक्त विधियां
Q. (3) निम्नलिखित में से कौन सा निकाय संविधान के अनुसार, संसाधनों के केन्द्र एवं राज्यों में वितरण के लिए जिम्मेदार है?
(1) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
(2) नीति आयोग
(3) वित्त आयोग
(4) राष्ट्रीय विकास परिषद

Q. (4) निम्न से कौनसा अधिगम का निर्मितवाद उपागम है?
(1) छात्र जो नवीन सूचना को बार-बार दोहराकर याद करता है।
(2) छात्र जो नवीन सूचना का विस्तार से विश्लेषण करता है, व्याख्या करता है और पूर्वज्ञान से जोड़कर सीखता है।
(3) छात्र जो नवीन सूचना, यदि पूर्वज्ञान से जिसे वह सच मानता है, से विरोधाभासी हो तो उसे नहीं सीखता
(4) छात्र जो शिक्षक का इंतजार करता है कि वह उसे विशिष्ट प्रकरण के बारे में उसके पूर्वज्ञान की जानकारी लेकर नवीन सूचना को देगा।
Q. (5) बालक सृजनात्मक योग्यता रखता है यदि वह-
(1) जिज्ञासावश प्रश्न पूछता है
(2) अधिक नम्बर प्राप्त करता है
(3) आज्ञाकारी है और गृहकार्य पूरा करता है
(4) कक्षा में अनुशासन भंग करता है

Q. (6) कितने सोपानों में सिरोही का राजस्थान में विलय हुआ?
(1) एक
(2) दो
(3) तीन
(4) चार
Q. (7) राजस्थान के स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला थीः
(1) नगेन्द्र बाला
(2) अंजना देवी चौधरी
(3) रतन शास्त्री
(4) रमादेवी पांडे

Q. (8) निम्न में से कौनसा कथन नारायणी देवी वर्मा के सन्दर्भ में गलत है?
(1) वह 1970 से 1976 तक राज्यसभा की सदस्या रही
(2) उसने 1944 में भीलवाड़ा में महिला आश्रम की स्थापना की
(3) वह 1957 से 1962 तक लोकसभा की सदस्या रही
(4) उन्हें 1942 के आंदोलन में भाग लने के लिए जेल जाना पड़ा
Q. (9) अजमेर के ख्वाजा मोइनुद्दीन किस सूफी सिलसिला से सम्बन्धित है?
(1) सुहरावर्दी
(2) कादिरी
(3) चिश्ती
(4) नक्शबन्दी

Q. (10) किस दुर्ग का प्रवेशद्वार ‘नौलखा दरवाजा’ के नाम से जाना जाता है?
(1) चित्तौड़
(2) सिवाना
(3) जालौर
(4) रणथम्भोर
Q. (11) गोगाजी का मेला किस माह में भरता है?
(1) भाद्रपद
(2) माघ
(3) फाल्गुन
(4) श्रावण

Q. (12) रावणहत्था क्या है?
(1) एक प्रकार का नृत्य
(2) वाद्ययंत्र
(3) एक पुस्तक का शीर्षक
(4) स्थान का नाम

Q. (13) राजस्थान में जब पहली बार राष्ट्रपति शासन लगाया गया, राज्य के राज्यपाल थेः
(1) हुकुम सिंह
(2) जोगिंदर सिंह
(3) संपूर्णानंद
(4) रघुकुल तिलक
Q. (14) संविदान के अनुसार, मुख्यमंत्री किया जाता हैः
(1) निर्वाचित
(2) नियुक्त
(3) चयनित
(4) मनोनीत

Q. (15) राज्यपाल अपना त्याग-पत्र संबोधित करता हैः
(1) राष्ट्रपति को
(2) प्रधानमंत्री को
(3) संघ के गृहमंत्री को
(4) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति को
Q. (16) राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग की स्थापना किस वर्ष हुई?
(1) 1995 में
(2) 2000 में
(3) 2001 में
(4) 2005 में

Q. (17) निम्न में से कौनसा युग्म सही नही हैं?
(1) विजय कुमार – स्क्वैश
(2) राहुल खत्री – कराटे
(3) सपन तिलोकनी –निशानेबाजी
(4) घमण्डा राम – एथलेटिक्स
Q. (18) निम्नलिखित लेखकों में से कौन ‘ए हिस्ट्री ऑफ राजस्थान’ के लेखक है?
(1) रीमा हूजा
(2) सतीश चन्द्रा
(3) सुमित सरकार
(4) आर. सी. मजूमदार

Q. (19) हाल ही में यूनेस्को ने राजस्थान के 6 पहाड़ी किलों को विश्व धरोहर सूची में शामिल किया है। ये है-
(1) चित्तौड़गढ़, कुंभलगढ़, रणथम्बोर, आमेर, जैसलमेर, गागरोन
(2) चित्तौड़गढ़, कुंभलगढ़, रणथम्बोर, आमेर, जैसलमेर, बीकानेर
(3) चित्तौड़गढ़, कुंभलगढ़, रणथम्बोर, आमेर, जैसलमेर, जोधपुर
(4) चित्तौड़गढ़, कुंभलगढ़, रणथम्बोर, आमेर, गागरोन, जोधपुर
Q. (20) रघुराम राजन की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान राज्य को माना गया है-
(1) सबसे कम विकसित राज्य
(2) कम विकसित राज्य
(3) तुलनात्मक रूप से विकसित राज्य
(4) विकसित राज्य

Q. (21) चीन एवं जापान के मध्य सामरिक तनाव किस द्वीप से संबंधित है?
(1) होकेडो
(2) सेनकाकू (दियाओयू)
(3) क्यूशू
(4) शिकोकू
Q. (22) ‘मेघालय’ भारत के उत्तर-पूर्व में स्थित राज्य का नाम सुझाया गया था-
(1) एस. पी. चटर्जी द्वारा
(2) डी. एन. वाडिया द्वारा
(3) ओ. एच. प. स्पेट द्वारा
(4) आर. एल. सिंह द्वारा

Q. (23) औपनिवेशिक भारत में कौनसा सांविधानिक अधिनियम ‘मॉण्टेग्यू घोषणा’ की परिणति था?
(1) भारतीय परिषद अधिनियम, 1892
(2) भारतीय परिषद अधिनियम, 1909
(3) भारतीय शासन अधिनियम, 1919
(4) भारतीय शासन अधिनियम, 1935
Q. (24) रूस के इतिहास मं ‘खूनी रविवार’ के रूप में जाना जाने वाला दिन है-
(1) 22 जनवरी 1905
(2) 30 अक्टूबर 1905
(3) 10 मार्च 1917
(4) 7 नवम्बर 1917

Q. (25) कौन पृथ्वीराज चौहान तृतीय का दरबारी विद्वान नहीं था?
(1) विद्यापति गौड़
(2) वागीश्वर जर्नादन
(3) विश्वरूप
(4) सारंगधर
Q. (26) दो क्षेत्रों के विलय के साथ 1956 में राजस्थान का एकीकरण पूर्ण हुआ, वे थे-
(1) झालावाड़ एवं कोटा
(2) आबूरोड – देलवाड़ा एवं अजमेर
(3) अलवर एवं भरतपुर
(4) उदयपुर एवं डूंगरपुर

Q. (27) राजस्थान में 2011 की जनगणना के अनुसार पुरुष कार्य-सहभागिता दर है-
(1) 55% से 58% के बीच
(2) 58% से 61% के बीच
(3) 47% से 50% के बीच
(4) 50% से 53% के बीच
Q. (28) इनमें से कौनसा विटामिन घाव के भरने में सहायक है?
(1) विटामिन A
(2) विटामिन B
(3) विटामिन C
(4) विटामिन D

ट्रेंडिंग वीडियो