scriptExam Guide: इन सवालों से जांचे अपनी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी | Exam Guide GK exam mock test paper in hindi | Patrika News

Exam Guide: इन सवालों से जांचे अपनी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी

locationजयपुरPublished: May 20, 2019 06:31:18 pm

आप सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के इस मॉक टेस्ट पेपर द्वारा अपनी तैयारियां जांच सकते हैं।

Education,interview,exam,online test,rojgar samachar,interview tips,online exam,Mock Test,general knowledge,GK,interview questions,jobs in hindi,rojgar,competition exam,mock test paper,sarkari job,questions Answers,GK mock test,Exam Guide,

Education,interview,exam,online test,rojgar samachar,interview tips,online exam,Mock Test,general knowledge,GK,interview questions,jobs in hindi,rojgar,competition exam,mock test paper,sarkari job,questions Answers,GK mock test,Exam Guide,

यदि आप Govt. Jobs के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आप सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के इस मॉक टेस्ट पेपर द्वारा अपनी तैयारियां जांच सकते हैं। सभी प्रश्नों के उत्तर पोस्ट के अंत में दिए गए हैं। दिखने में ये सवाल कई बार मुश्किल लग सकते हैं परन्तु याद करने में ये अत्यन्त आसान हैं-

प्रश्न (1) – भारतीय नौसेना का अग्रणी मिसाइल विध्वसंक ‘आईएनएस रंजीत’ कितने साल तक सेवा देने के बाद हाल ही सेवामुक्त हो गया?
(अ) 36 साल
(ब) 30 साल
(स) 50 साल
(द) 40 साल

प्रश्न (2) – किस देश ने हाल ही एक कार्यकारी आदेश जारी कर ईरानी धातुओं पर प्रतिबंध लगाए जाने की घोषणा की है?
(अ) चीन
(ब) रूस
(स) नेपाल
(द) अमरीका

प्रश्न (3) – किस खिलाड़ी की आत्मकथा ‘गेम-चेंजर’ के नाम से रिलीज की गई है?
(अ) गौतम गंभीर
(ब) कुमार संगकारा
(स) शाहिद अफरीदी
(द) राशिद खान

प्रश्न (4) – विश्व अस्थमा दिवस 2019 की थीम क्या है?
(अ) इट्स टाइम टू कंट्रोल अस्थमा
(ब) स्टॉप फॉर अस्थमा
(स) यू कैन कंट्रोल योर अस्थमा
(द) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न (5) – आयताकार बुर्जिया किस उत्खनन स्थल से प्राप्त हुई है ?
(अ) बालाथल
(ब) रंगमहल
(स) गिलूण्ड
(द) गणेश्वर

प्रश्न (6) – लखनऊ का पुराना नाम है-
(अ) प्रयाग
(ब) उज्जैन
(स) लक्ष्मणपुर
(द) लक्ष्मी घाट

प्रश्न (7) – प्रान्तीय सरकारों का गठन निम्नलिखित में से किस अधिनियम के तहत् किया गया था?
(अ) 1932 का अधिनियम
(ब) 1935 का अधिनियम
(स) 1936 का अधिनियम
(द) 1947 का अधिनियम

प्रश्न (8) – निम्नलिखित में से कौन अन्तरराज्यीय परिषद् गठन करने के लिए अधिकृत है?
(अ) राष्ट्रपति
(ब) संसद
(स) लोकसभा के अध्यक्ष
(द) प्रधानमंत्री

प्रश्न (9) – मानव शरीर में वृक्क एक तंत्र का भाग है जो किससे संबंधित है?
(अ) परिवहन
(ब) पोषण
(स) सांस
(द) उत्सर्जन

प्रश्न (10) – भारत का कौन-सा रेलवे स्टेशन पूरी तरह से सौर ऊर्जा द्वारा संचालित पहला रेलवे स्टेशन बन गया है?
(अ) लखनऊ
(ब) गुवाहाटी
(स) जयपुर
(द) पटना

उत्तरमाला: 1. (अ), 2. (द), 3. (स), 4. (ब), 5. (अ), 6. (स), 7. (ब), 8. (अ), 9. (द), 10. (ब)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो