scriptGATE 2019 Exam के लिए आवेदन 1 सितंबर से होंगे शुरू, नोटिफिकेशन जारी | GATE 2019 Exam Online Application Starts from 1 September | Patrika News

GATE 2019 Exam के लिए आवेदन 1 सितंबर से होंगे शुरू, नोटिफिकेशन जारी

Published: Aug 08, 2018 01:37:25 pm

Submitted by:

Anil Kumar

GATE 2019 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

GATE 2019

GATE 2019 Exam के लिए आवेदन 1 सितंबर से होंगे शुरू, नोटिफिकेशन जारी

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2019) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। GATE E Exam के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू की जा रही है। इस बार GATE exam 2019 का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) मद्रास द्वारा किया जा रहा है। इस बारे मं नोटिफिकेशन आॅफिशियल वेबसाइट http://gate.iitm.ac.in पर अपलोड कर दी गई है।


इनमें नामांकन के लिए होता है गेट का आयोजन
गेट परीक्षा का आयोजन विभिन्न आईआईटीज और भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) में इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर व अन्य ब्रांचों में मास्टर और डॉक्टोरल प्रोग्राम में नामांकन के लिए होता है। कई पब्लिक सेक्टर की कंपनियां बीएचईएल, गेल, एचएएल, आईओसीएल, ओएनजीसी आदि भी अपनी भर्ती प्रक्रिया में गेट के स्कोर का यूज करती हैं।


गेट-2019 में 24 विषय
गेट-2019 में बदलाव किए गए हैं। इस एग्जाम के लिए पहले 23 विषय थे लेकिन इस बार 24 विषय हैं। इसमें जोड़ा गया नया विषय सांख्यिकी है। गेट एग्जाम में प्राप्त किया गया स्कोर अगले तीन वर्षों तक वैध रहता है। हालांकि इस एग्जाम के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। इसमें वो उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी में बैचलर की डिग्री ली है अथवा प्रोग्राम के फाइनल ईयर में हैं। इसके अलावा विज्ञान के किसी उपयुक्त विषय में मास्टर की डिग्री पूरी करने वाले अभ्यर्थी भी इस परीक्षा में हिस्सा ले सकते हैं।


100 नंबर का होगा पेपर
गेट एग्जाम 2019 के सभी पेपर्स की अवधि 3 घंटे की रहेगी। इसके पेपर में कुल 100 नंबर के 65 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन किया जाएगा। इस वजह से एग्जाम का समय खत्म होने पर कंप्यूटर की स्क्रीन अपने आप ऑफ हो जाएगी।


गेट एग्जाम का आयोजन 200 शहरों में होगा
गेट 2019 एग्जाम का आयोजन 200 शहरों में किया जाएगा। बिहार में आरा, बिहारशरीफ, गया, मुजफ्फरपुर, पटना और पूर्णिया में सेंटर बनाए जाएंगे। इसके अलावा विदेशों में अदिस अबाबा (इथोपिया), कोलंबो, ढाका, दुबई, काठमांडू तथा सिंगापुर में परीक्षा होगी।


गेट 2019 का ये है शेड्यूल
ऑनलाइन आवेदन : 1 सितंबर
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख : 21 सितंबर
विलंब शुल्क के साथ आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि : 01 अक्टूबर
परीक्षा के शहर बदलने के लिए आग्रह की अंतिम तिथि : 16 नवंबर
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : 4 जनवरी, 2019
गेट परीक्षा आयोजन की तिथियां : 2, 3, 9 और 10 फरवरी 2019. समय : सुबह नौ से दिन में 12 बजे, दोपहर दो से शाम 5 बजे (संभावित)
गेट 2019 की परिणाम तिथि : 16 मार्च 2019

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो