scriptगेट एग्जाम 2016- 30 जनवरी से 7 फरवरी तक होगी परीक्षा | GATE exam 2016 wiil be conducted from january 30 to 7 february | Patrika News

गेट एग्जाम 2016- 30 जनवरी से 7 फरवरी तक होगी परीक्षा

Published: Jan 08, 2016 05:42:00 pm

गेट का रिजल्ट 19 मार्च 2016 को घोषित किया जाएगा।

GATE exam 2016

GATE exam 2016

नई दिल्ली। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईटी), बेंगलुरु ग्रैजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) परीक्षा 30 जनवरी से 7 फरवरी 2016 को आयोजित करेगा। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र वेबसाइट gate.iisc.ernet.in पर जारी कर दिए गए हैं।

गेट 2016 का आयोजन आईआईएससी बेंगलुरु और अन्य 7 आईआईटी (आईआईटी बांम्बे, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी कानपुर, आईआईटी रुड़की, आईआईटी मद्रास, आईआईटी गुवाहाटी और आईआईटी खडग़पुर) संयुक्त रूप से करते हैं। गेट का रिजल्ट 19 मार्च 2016 को घोषित किया जाएगा।

ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें http://www.gate.iisc.ernet.in/
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो