परीक्षा

Telangana TS SSC 2019 exams : हॉल टिकट जारी, ऐसे चेक करें डायरेक्ट लिंक

TS SSC exams 2019 : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Board of Secondary Education), तेलंगाना ने SSC (Class 10) examinations के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।

जयपुरMar 11, 2019 / 06:30 pm

जमील खान

Telangana TS SSC 2019 exams

TS SSC exams 2019 : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Board of Secondary Education), तेलंगाना ने SSC (Class 10) examinations के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे, वे बोर्ड की वेबसाइट पर लॉग इन कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। SSC examinations 26 मार्च को शुरू होकर 2 अप्रेल, 2019 तक चलेंगे। उम्मीदवारों को प्रश्न पत्रों के अलग अलग सेट दिए जाएंगे। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, जो उम्मीदवार अपने सेट से अलग प्रश्नों का उत्तर देंगे, उनकी उम्मीदवारी को खारिज कर दिया जाएगा। इसके अलावा, आवंटित केंद्र के अलावा कोई उम्मीदवार दूसरे केंद्र पर परीक्षा देगा तो भी उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

Telangana TS SSC exams 2019 : ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
-आधिकारिक वेबसाइट bsetelangana.org पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर ‘TS SSC hall ticket’ लिंक पर क्लिक करें

-inter या SSC roll number एंटर करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें

-स्क्रीन पर हॉल टिकट डिस्पले हो जाएगी

-हॉल टिकट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

इसके अलावा, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Board of Secondary Education), आंध्र प्रदेश ने Secondary School Certificate (SSC) Examination 2019 के लिए हॉल टिकट जारी कर दिए हैं। जो स्टुडेंट्स परीक्षा में बैठेंगे, वे आधिकारिक वेबसाइट bse.ap.gov.in पर लॉग इन कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। Secondary School Certificate (SSC) exams 18 मार्च, 2019 को शुरू होकर 2 अप्रले, 2019 को खत्म हो जाएगी।

Home / Education News / Exam / Telangana TS SSC 2019 exams : हॉल टिकट जारी, ऐसे चेक करें डायरेक्ट लिंक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.