scriptRRB Group D, C exam date: परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थी ऐसे चेक करें अपने आवेदन की स्थिति, यहां देखें | How to cheak RRB Group D Application Status in single click | Patrika News

RRB Group D, C exam date: परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थी ऐसे चेक करें अपने आवेदन की स्थिति, यहां देखें

Published: Jul 12, 2018 02:56:16 pm

RRB GroupD, C exam date 2018: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) में Group C ALP और तकनीशियनों और Group D पदों के लिए आवेदन स्थिति की जांच करने के लिए indianrailways.gov.in पर लिंक जारी

RRB GroupD, C exam date 2018

RRB Group D, C exam date: परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थी ऐसे चेक करें अपने आवेदन की स्थिति, यहां देखें

RRB Group D , C exam date 2018: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने Group C ALP और तकनीशियनों और Group D पदों के लिए आवेदन किए गए उम्मीदवारों की आवेदन स्थिति की जांच करने के लिए indianrailways.gov.in पर लिंक जारी कर दिया है। भारतीय रेल ने मार्च में विज्ञप्ति (CEN 01/2018 व CEN 02/2018) के माध्यम से सहायक लोको पायलट के 17,673 पदों व तकनीशियनों के लिए 8,829 पदों समेत कुल 26,502 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। आवेदन स्थित जानने का लिंक 11 जुलाई से 20 जुलाई, 2018 तक 11:59 बजे तक सक्रिय रहेगा।
RRB Group C, D exam date 2018: How to check application status
आरआरबी ग्रुप सी, डी परीक्षा दिनांक 2018: आवेदन की स्थिति कैसे जांचें
1: उस क्षेत्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं जिसके लिए आपने आवेदन किया है या indianrailways.gov.in पर क्लिक करें।
On the homepage, click on the job you applied for — (CEN 01/2018 and CEN 02/2018)।
2: indianrailways.gov.in के मुखपृष्ठ पर Recruitment क्लिक करें , नए पेज में RRB के सभी केंद्राें के दिखेंगे। जिसके लिए आपने आवेदन किया था उस केंद्र काे चुनकर क्लिक करें – (सीएन 01/2018 और सीएन 02/2018)
On the homepage, click on the job you applied for — (CEN 01/2018 and CEN 02/2018)।
3: पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान उपलब्ध कराए गए सभी लॉगिन विवरण दर्ज करें।
Enter all your login details that were made available during the registration process।

4: अपनी आवेदन स्थिति की जांच करें।
Check your application status
आरआरबी समूह सी, डी चयन प्रक्रिया ( RRB Group C, D 2018: Selection procedure )
समूह सी के लिए ( For Group C ):
– चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के आधार पर किया जाएगा। सीबीटी में सफल उम्मीदवाराें को शारीरिक दक्षता परीक्षा ( PET ) से गुजरना होगा।
– जिन उम्मीदवाराें ने एएलपी का चयन किया है और दूसरे चरण में सीबीटी में अर्हता प्राप्त की है उन्हें कंप्यूटर आधारित योग्यता परीक्षा (एटी) से गुजरना होगा।
– देशभर में उम्मीदवारों के अवसर सुनिश्चित करने के लिए 15 विभिन्न भाषाओं में प्रश्न पत्रों को हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, बंगाली, पंजाबी, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, असमिया, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, ओडिया, तमिल और तेलुगू में प्रदान किया जाएगा।
समूह डी के लिए ( For Group D) : चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के आधार पर किया जाएगा। सीबीटी में सफल उम्मीदवाराें को शारीरिक दक्षता परीक्षा ( PET ) से गुजरना होगा।

पहले रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) द्वारा अप्रैल और मई, 2018 के दौरान समूह सी, डी परीक्षा आयोजित करने की उम्मीद थी, लेकिन आवेदन पत्राें की जाचं में ज्यादा समय लगने के कारण परीक्षा का आयोजन नहीं हाे सका।
2.37 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया
इस वर्ष भारतीय रेलवे में समूह सी और डी पदों को भरने के लिए 2.37 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। रेलवे ने मार्च में विभिन्न विभागों में एक लाख पद भरने के लिए एक अधिसूचना जारी की है। सहायक सहायक लोको पायलट और तकनीशियन नौकरियों के लिए 50 लाख से अधिक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए। 26,502 लोको पायलट और तकनीशियन पद और 62,907 समूह डी पद हैं, जिनके लिए आवेदन विंडो बंद है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो