scriptIBPS क्लर्क भर्ती के लिए परीक्षा तिथि जारी, यहां देखें नोटिफिकेशन | IBPS Clerk 2018 Exam Date Released | Patrika News

IBPS क्लर्क भर्ती के लिए परीक्षा तिथि जारी, यहां देखें नोटिफिकेशन

Published: Sep 16, 2018 02:55:41 pm

Submitted by:

Anil Kumar

IBPS में हजारों पदों की भर्ती निकाली गई जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर है

IBPS

IBPS क्लर्क भर्ती के लिए परीक्षा तिथि जारी, यहां देखें नोटिफिकेशन

इंडियन बैंकिंग एंड पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) की ओर से क्लर्क के पदों की बड़ी भर्ती निकाली गई है। आईबीपीएस की ओर से 7275 क्लर्क के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। IBPS क्लर्क के पदों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 सितंबर 2018 से शुरू हो रही है। इस भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आईबीपीएस की आॅफिशियल वेबसाइट www.ibps.in से 10 अक्टूबर, 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है।


इस भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखें—
https://www.ibps.in/wp-content/uploads/Detailed_Advt_CRP_Clerks_8_1.pdf


परीक्षा तिथि जारी
इस भर्ती आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का सेलेक्शन प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा पास करने के बाद किया जाएगा। इस भर्ती के लिए प्रीलिम्स परीक्षा तिथि भी जारी कर दी गई है। इस परीक्षा के लिए आयोजन 8, 9, 15 और 16 दिसंबर को किया जा रहा है। इसके बाद रिजल्ट दिसंबर/जनवरी में आ जाएगा। इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों का मुख्य परीक्षा के लिए आयोजन बुलाया जाएगा। इस परीक्षा का आयोजन जनवरी 2019 में किया जाएगा। इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया अप्रैल 2019 तक पूरी हो जाएगी।

 

 

ये है परीक्षा पैटर्न
इस भर्ती के लिए प्रीलिम्स परीक्षा का समय एक घंटे का रखा गया है। यह पेपर 100 नंबर का होगा जिसमें 100 सवाल पूछे जाएंगे। इस भर्ती के लिए मेंस परीक्षा में 190 सवाल पूछे जाएंगे। यह पेपर 200 अंको का होगा जिसको हल करने का समय 2 घंटे 40 मिनट रहेगा।


वेतनमान
इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को 7200 से 19300 रुपये तक मासिक वेतनमान व अन्य भत्ते दिए जाएंगे।


आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 28 साल होगी.


आवेदन करने की तिथि शुरू — 18 सितंबर 2018
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 10 अक्टूबर 2018
फीस भरने की अंतिम तिथि – 10 अक्टूबर 2018
आवेदन फीस
जनरल/ओबीसी कैटेगरी के लिए- 600 रुपये।
एसटी/एससी/पीडब्लूडी- 100 रुपये। फीस क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैकिंग से फीस भर सकते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो