scriptJEE Main 2019 Exam Schedule जारी, जानिए एग्जाम सेंटर तथा डेट्स के बारे में | JEE Main 2019 Exam Centres,Dates result schedule declared at nta.ac.in | Patrika News

JEE Main 2019 Exam Schedule जारी, जानिए एग्जाम सेंटर तथा डेट्स के बारे में

locationजयपुरPublished: Oct 22, 2018 06:45:13 pm

वर्ष 2019 में आयोजित होने वाला JEE Main 2019 का पूरा शेड्यूल (JEE Main 2019 exam date, shifts तथा jee main exam centers) जारी कर दिया गया है।

JEE,medical entrance,JEE Main,Education News,Prakash Javdekar,NEET exam,engineering courses,JEE Main 2019 Admit Card,jee main 2019 exam date,jee main 2019 exam centres,jee main 2019 exam centres list,jee main 2019 exam schedule,jee main 2019 exam date and time,jee main 2019 exam date january,jee main 2019 news,jee advanced 2019,jee main 2019 result date,jee main 2019 result,

jee main 2019 exam date, jee main 2019 exam centres, jee main 2019 exam centres list, jee main 2019 exam schedule, jee main 2019 exam date and time, jee main 2019 exam date january, jee main 2019 admit card, jee main 2019 syllabus, jee main 2019 news, JEE Main 2019 Exam Schedule, engineering courses,JEE,medical entrance,JEE Main,Education News,Prakash Javdekar,NEET exam,jee advanced 2019, jee main 2019 result date,
jee main 2019 result

वर्ष 2019 में आयोजित होने वाला JEE Main 2019 का पूरा शेड्यूल (exam date, shifts तथा JEE Main exam centers) जारी कर दिया गया है। इस बार एग्जाम 6 जनवरी 2019 से 20 जनवरी 2019 तक Online CBT मोड में आयोजित किया जाएगा। JEE Main तथा JEE Advanced Exam में Syllabus, फीस भाषाओं में बदलाव, प्रश्नों के रूप में किसी तरह का बदलाव नहीं होगा।
एग्जाम लेने वाला एजेंसी National Testing Agency (NTA) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.nta.ac.in पर पूरी डिटेल्स जारी की है। नोटिफिकेशन के अनुसार 17 दिसम्बर 2018 से JEE Main 2019 Admit card डाउनलोड़ किए जा सकेंगे। एग्जाम देने के लिए परीक्षार्थियों को अपने साथ एडमिट कार्ड के अलावा सरकारी मान्यता प्राप्त फोटो आईडी प्रुफ (जैसे आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, पासपोर्ट, राशन कार्ड, बैंक खाता संख्या या सरकार की ओर से जारी अन्य कोई भी पहचान पत्र) भी साथ लेकर आना होगा।
ऐसे करें JEE Main Exam 2019 Admit card डाउनलोड़
Step 1: सबसे पहले National Testing Agency (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाएं।
Step 2: यहां पर JEE Main 2019 Admit Card के लिंक पर क्लिक करें। इससे एक नया पेज ओपन होगा।
Step 3: यहां पर आप अपना रजिस्टर्ड application number, पासवर्ड तथा अन्य डिटेल्स सब्मिट करें।
Step 4: सब्मिट करने के बाद स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखाई देगा, जिसे आप डाउनलोड़ कर प्रिंट ले सकते हैं।
JEE Main Exam के एडमिट कार्ड में किसी भी तरह की समस्या होने पर आप अधिकारियों से संपर्क करें तथा एग्जाम शुरु होने के पहले ही उसे सही करवा लें ताकि बाद में कोई समस्या न हो।
ऑनलाइन होगा JEE Main Exam
इस बार के इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम की सबसे बड़ी खासियत है कि यह एग्जाम ऑनलाइन मोड में करवाया जाएगा। इससे एग्जाम में पेपर्स के लीक होने तथा अन्य तरह की चीटिंग से भी बचा जा सकेगा और पूरी प्रक्रिया के कम्प्यूटराईज्ड होने के कारण रिजल्ट भी जल्दी ही आ सकेगा। साथ ही यदि कोई छात्र किसी कारणवश परीक्षा नहीं दे पाता है तो उसे दूसरा मौका दिया जाएगा।
2,25,000 परीक्षार्थी देंगे JEE Advanced Exam 2019
उल्लेखनीय है कि JEE Exam के जरिए IIT, NIT और CFTI जैसे प्रसिद्ध इंजीनियरिंग संस्थानों के साथ-साथ देश के अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए छात्रों का चयन किया जाता है। JEE Main 2019 में पास होने वाले लगभग सवा दो लाख छात्र JEE Advanced Exam 2019 में बैठेंगे।
दोनों एग्जाम्स में पास होकर मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को देश के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में उनकी वरीयता के अनुसार प्रवेश दिया जाएगा। योग्यता प्राप्त उम्मीदवारों को B.Tech. / B.E. और B.Arch. आदि कार्यक्रमों में प्रवेश मिलेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो