परीक्षा

JEE Main 2024: जेईई मेन के दूसरे सेशन की एग्जाम डेट हुई री-शेड्यूल

JEE Main 2024: जेईई मेन अप्रैल 2024 सेशन 4,5,6,8 और 9 अप्रैल को पेपर-1 (BA/BTech) दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक। वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।

Mar 28, 2024 / 04:44 pm

Shambhavi Shivani

JEE Main 2024

JEE Main 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा (NTA) द्वारा जेईई मेन परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया है। एनटीए ने आज 28 मार्च को जेईई मेन 2024 सेशन 2 के लिए एग्जाम डेट्स को रिवाइज कर दिया है। ऐसे छात्र जिन्होंने जेईई मेन परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा का शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

नोटिस के मुताबिक, जेईई मेन अप्रैल 2024 सेशन 4,5,6,8 और 9 अप्रैल को पेपर-1 (BA/BTech) दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक। वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें

जेईई मेन के पेपर-1 और पेपर-2 में है कंफ्यूजन, यहां है पूरी डिटेल्स


वहीं पेपर-2ए (B.Arch) और पेपर-2 बी (बी प्लानिंग) दोनों की परीक्षा 12 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा पहली शिफ्ट में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी।


जेईई मेन सेशन-2 (JEE Main 2024) परीक्षा 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक आयोजित होने वाली थीं। लेकिन बोर्ड परीक्षा के साथ डेट्स टकराने के कारण तारीखों में बदलाव किया गया। वहीं अब ये परीक्षा 4 अप्रैल से शुरू होगी।

बता दें, इस साल जेईई मेन परीक्षा (JEE Main 2024) सेशन 2 का एग्जाम भारत के बाहर 22 शहरों समेत भारत के 319 राज्यों में आयोजित की जाएंगी। जेईई मेन 2024 की आवेदन प्रक्रिया 2 फरवरी से 4 मार्च तक आयोजित की गई थी।

Home / Education News / Exam / JEE Main 2024: जेईई मेन के दूसरे सेशन की एग्जाम डेट हुई री-शेड्यूल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.