scriptJEE Main Exam: स्टूडेंट्स को मिली ये बड़ी सुविधा, ले जा सकेंगे ये सामान भी | JEE Main Exam govt gives facility to diabetic students | Patrika News

JEE Main Exam: स्टूडेंट्स को मिली ये बड़ी सुविधा, ले जा सकेंगे ये सामान भी

locationजयपुरPublished: Apr 03, 2019 12:38:31 pm

JEE Main परीक्षा 8 से 12 अप्रेल तक ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। इसके लिए एनटीए ने एडवाइजरी जारी की है।

IIT,exam,admission,JEE Main,NIT,indian institute of technology,engineering courses,Jeemain.Nic.In,JEE Main Paper 1,JEE Main 2019 exam,nta jee,NTA JEE Main 2019,nta jee main april 2019,jee main dates,jee main admit card pattern,JEE Main 2019 April online application forms,JEE Main April 2019,JEE Main online registration,JEE Main April 2019 last date,JEE Main Paper 2,एनटीए जेईई मेन 2019,एनटीए जेईई मेन 2,जेईई मेन अप्रैल 2019,जेईई मेन 2,जेईई मेन रजिस्ट्रेशन,

IIT,exam,admission,JEE Main,NIT,indian institute of technology,engineering courses,Jeemain.Nic.In,JEE Main Paper 1,JEE Main 2019 exam,nta jee,NTA JEE Main 2019,nta jee main april 2019,jee main dates,jee main admit card pattern,JEE Main 2019 April online application forms,JEE Main April 2019,JEE Main online registration,JEE Main April 2019 last date,JEE Main Paper 2,एनटीए जेईई मेन 2019,एनटीए जेईई मेन 2,जेईई मेन अप्रैल 2019,जेईई मेन 2,जेईई मेन रजिस्ट्रेशन,

JEE Main परीक्षा 8 से 12 अप्रेल तक ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। इसके लिए एनटीए ने एडवाइजरी जारी की है। इस बार विद्यार्थियों के लिए एजेंसी ने फल, शुगर टेबलेट व पारदर्शी पानी की बोतल परीक्षा केंद्र में ले जाने की विशेष सुविधा प्रदान की है। विद्यार्थी पैक्ड फूड जैसे चॉकलेट-कैंडी एवं सेंडविच आदि नहीं ले जा सकेंगे। वहीं विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र रिपोर्टिग समय से पहले पहुंचना होगा।

ये भी पढ़ेः JEE Main exam के मार्क्स के आधार पर होंगे एडमिशन, लागू हुए नए रूल्स

गेट क्लोजिंग समय के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। दिव्यांग विद्यार्थी यदि विशेष सुविधा चाहते हैं तो सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किए प्रमाण पत्र के साथ पहुंचें। परीक्षा केंद्र अधीक्षक से लिखित में आग्रह करने पर दिव्यांगों को स्क्राइब की सुविधा भी प्रदान की जाएगी एवं एक घंटे का अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा।

आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आइडी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस की मूल प्रति को ही फोटो पहचान पत्र के तौर पर मान्यता दी है। मोबाइल फोन में उपलब्ध फोटो पहचान पत्र मान्य नहीं होगा।एडमिट कार्ड का कलर्ड प्रिंट लें। रफ वर्क पेपर शीट तथा एडमिट कार्ड लौटाना होगा।

मई के दूसरे सप्ताह में शुरू होंगे इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन
उल्लेखनीय है कि राज्य के सरकारी तथा निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में बीते वर्ष की तरह JEE Main के अंकों के अनुरूप ही दाखिले होंगे। संभवत: मई के दूसरे पखवाड़े में इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिलों की तय प्रक्रिया शुरू होगी। सरकार ने साल 2016 से राजस्थान इंजीनियरिंग एडमिशन प्रोसेस (REAP) के जरिए प्रथम वर्ष में प्रवेश देने की शुरुआत की। इसमें JEE Main के प्राप्तांकों को प्रवेश की पात्रता माना गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो