scriptKarnataka KCET 2020: 30 जुलाई से आयोजित होगी केसीईटी परीक्षा, यहां देखें पूरा शेड्यूल | Karnataka KCET 2020 to be held from July 30, check revised schedule | Patrika News
कॅरियर कोर्सेज

Karnataka KCET 2020: 30 जुलाई से आयोजित होगी केसीईटी परीक्षा, यहां देखें पूरा शेड्यूल

कर्नाटक केसीईटी 2020: कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (केसीईटी) 2020 की तारीखें 30 और 31 जुलाई को आयोजित होगी।

जयपुरMay 14, 2020 / 07:10 pm

Jitendra Rangey

Karnataka KCET 2020: 30 जुलाई से आयोजित होगी केसीईटी परीक्षा, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Karnataka KCET 2020: 30 जुलाई से होगी केसीईटी परीक्षा आयोजित, यहां देखें पूरा शेड्यूल

कर्नाटक केसीईटी 2020: कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (केसीईटी) 2020 की तारीखें 30 और 31 जुलाई को आयोजित होगी। कर्नाटक के डिप्टी सीएम सीएन अश्वथ नारायण ने बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस बार अधिक परीक्षा केंद्रों में परीक्षा आयोजित की जाएगी।”
परीक्षा के दौरान सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए, उम्मीदवारों को लंबी दूरी पर बैठने के लिए व्यवस्था की जाएगा। पंजीकरण प्रक्रिया अभी भी जारी है और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 18 मई है। इच्छुक आधिकारिक वेबसाइट- kea.kar.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। केसीईटी को पहले 22, 23 और 24 अप्रैल को आयोजित किया जाना था।
आवेदन पत्र को संपादित करने के लिए ऑनलाइन विंडो 20 मई, 2020 से खोली जाएगी। “CET-2020 के लिए, संपादन विकल्प 20 मई को शाम 6 बजे से 22 मई, 2020 शाम 6 बजे तक किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन पत्र में उम्मीदवार अपनी पात्रता के अनुसार ऑनलाइन आवेदन में दी गई जानकारी को बदल / संशोधित कर सकते हैं।
ये मिलेंगे विकल्प
इस परीक्षा को पास करने वाले लोग इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, प्राकृतिक चिकित्सा और योग, बी.फार्मा, द्वितीय वर्ष के बी.फार्मा, फार्मा-डी, कृषि पाठ्यक्रम (कृषि विज्ञान) और पशु चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के पात्र होंगे। मेडिकल और संबद्ध क्षेत्रों में प्रवेश के लिए एनईईटी और आर्किटेक्चर पाठ्यक्रमों के लिए जेईई पेपर 2 अनिवार्य है।

Home / Education News / Career Courses / Karnataka KCET 2020: 30 जुलाई से आयोजित होगी केसीईटी परीक्षा, यहां देखें पूरा शेड्यूल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो