script

NEET 2019 Result: आज आएगा नीट का रिजल्ट, ऐसे करे चेक

locationजयपुरPublished: Jun 05, 2019 09:55:35 am

NEET 2019 का रिजल्ट एनटीए की ओर से आज जारी किया जाएगा।

NEET,National Eligibility cum Entrance Test,NEET examination,NEET Answer Key,NEET UG 2019 answer key,

NEET,National Eligibility cum Entrance Test,NEET examination,NEET Answer Key,NEET UG 2019 answer key

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 2019 का रिजल्ट एनटीए की ओर से आज जारी किया जाएगा। रिजल्ट एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट https://www.ntaneet.nic.in पर जारी किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि NTA ने परीक्षा की आंसर की गत सप्ताह ही रिलीज की थी।

NEET 2019 Result ऐसे करे चेक
Step 1 – NEET 2019 Result चेक करने के लिए सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट https://www.ntaneet.nic.in ओपन करें।
Step 2 – वेबसाइट ओपन करते ही होम पेज पर NEET 2019 Result का लिंक दिखाई देगा। इस लिंक पर क्लिक करें।
Step 3 – लिंक पर क्लिक करने से एक नया पेज ओपन होगा जहां छात्रों को मांगी गई जानकारी भर कर सब्मिट करनी होगी।
Step 4 – सब्मिट करने के बाद छात्रों को उनका रिजल्ट दिखाई देगा, वे इस रिजल्ट को डाउनलोड कर प्रिंट भी ले सकेंगे।

नीट की आंसर-की पिछले हफ्ते जारी की गई थी और कैंडिडेट्स को एक जून तक इसे चैलेंज करने का मौका दिया गया था। एक्सपट्र्स के मुताबिक, आंसर-की में तीन सवालों के जवाब गलत थे, जिन्हें देशभर से स्टूडेंट्स ने चैलेंज किया गया है। अगर ये चैलेंज एक्सेप्ट होते हैं, तो पांच से 15 नंबर तक ओवरऑल स्कोर में कम-ज्यादा होंगे। इसका सीधा असर कटऑफ पर पड़ेगा।

15 लाख छात्रों ने लिया था भाग
उल्लेखनीय है कि NEET 2019 देशभर में 5 से 20 मई, 2019 तक आयोजित हुई थी। इस साल 15 लाख 19 हजार 375 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। उम्मीदवार 31 मई तक NEET की answer key चेक कर उसी दिन रात 11.50 बजे तक आपत्तियां दर्ज करवाने का समय दिया गया था।

ट्रेंडिंग वीडियो