scriptNEET PG Exam Guidelines: परीक्षा देने से पहले अच्छे से समझ लें दिशा-निर्देश, इन डॉक्यूमेंट्स के बिना नहीं मिलेगा प्रवेश | NEET PG Exam Tommorrow, Carry these documents with you, Check Exam guidelines here | Patrika News
परीक्षा

NEET PG Exam Guidelines: परीक्षा देने से पहले अच्छे से समझ लें दिशा-निर्देश, इन डॉक्यूमेंट्स के बिना नहीं मिलेगा प्रवेश

NEET PG Exam Guidelines: छात्रों का लंबा इंतजार कल खत्म होने जा रहा है। कल यानी 11 अगस्त 2024 को NEET PG परीक्षा होगी। परीक्षा में जाने से पहले सभी दिशा-निर्देश जान लें।

नई दिल्लीAug 10, 2024 / 06:54 pm

Shambhavi Shivani

NEET PG
NEET PG Exam Guidelines: छात्रों का लंबा इंतजार कल खत्म होने जा रहा है। कल यानी 11 अगस्त 2024 को NEET PG परीक्षा होगी। कुछ छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर परीक्षा रद्द करने की मांग की थी। हालांकि, कोर्ट ने इस याचिका को रद्द कर दिया है। ऐसे में कल परीक्षा होगी। एनबीईएमएस से नीट पीजी एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए थे। कैंडिडेट्स इन्हें nbe.edu.in से डाउनलोड कर सकते हैं। 

एडमिट कार्ड के बिना नहीं मिलेगा प्रवेश (NEET PG Admit Card)

परीक्षा में 2 लाख 28 हजार छात्र शामिल होंगे। यह परीक्षा 2 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। नीट पीजी परीक्षा केंद्र के अंदर एंट्री के लिए स्टूडेंट्स को अपने साथ कुछ डॉक्यूमेंट्स औक एडमिट कार्ड लेकर जाने होंगे। इनके न होने पर आपको अंदर जाने से रोका जा सकता है। पेपर लीक व नकल जैसी घटनाओं से बचने के लिए सभी परीक्षा केंद्र पर पूरी तैयारी कर ली गई है। NBEMS इस परीक्षा को लेकर काफी गंभीर है। 
यह भी पढ़ें

इंडियन ऑयल में नौकरी पाने का शानदार मौका! बिना किसी लिखित परीक्षा के होगा चयन

घटाए गए परीक्षा केंद्र (Exam Guideline) 

मिली जानकारी के अनुसार, इस वर्ष नीट पीजी परीक्षा के केंद्र (NEET PG Exam Centre) में कटौती की गई है, देशभर के 185 शहरों में 500 केंद्र बनाए गए हैं। नीट पीजी परीक्षा सिर्फ एक दिन यानी कि 11 अगस्त को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न रहेंगे। हर सवाल के लिए अंग्रेजी भाषा में 4 उत्तर विकल्प दिए जाएंगे। उम्मीदवारों को हर सवाल के साथ दिए गए 4 विकल्पों में से सही जवाब चुनना होगा। नीट पीजी 2024 परीक्षा से जुड़ी हर डिटेल nbe.edu.in पर चेक कर सकते हैं। 

परीक्षा केंद्र पर ले जाएं ये डॉक्यूमेंट्स (Important Documents For NEET PG)

नीट पीजी परीक्षा केंद्र पर छात्रों को जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ जाना होगा। इसमें वैलिड पहचान पत्र, नीट पीजी एडमिट कार्ड की प्रिंटेड कॉपी (बारकोड/क्यूआर कोड स्पष्ट रूप से दिखना चाहिए), स्थायी/अस्थायी SMC/MCI/NMC रजिस्ट्रेशन की फोटोकॉपी, सरकारी पहचान पत्र (पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पोसपोर्ट या फोटो सहित आधार कार्ड) शामिल है। वहीं ई-आधार कार्ड लाते हैं तो यह अच्छी क्वॉलिटी वाला कलर्ड प्रिंटआउट होना चाहिए। इसमें फोटो साफ नजर आनी चाहिए। 

Hindi News/ Education News / Exam / NEET PG Exam Guidelines: परीक्षा देने से पहले अच्छे से समझ लें दिशा-निर्देश, इन डॉक्यूमेंट्स के बिना नहीं मिलेगा प्रवेश

ट्रेंडिंग वीडियो