scriptइस एग्जाम को पास करने के बाद आप भी जा सकते हैं विदेश, जाने डिटेल्स | PTE test like TOEFL, IELTS to take admission in foreign universities | Patrika News

इस एग्जाम को पास करने के बाद आप भी जा सकते हैं विदेश, जाने डिटेल्स

locationजयपुरPublished: Feb 18, 2019 12:59:01 pm

पहले अंग्रेजी भाषा की योग्यता परखने के लिए सिर्फ IELTS था लेकिन अब PTE को भी मान्यता मिल गई है। पीटीई का पूरा नाम पर्सन टेस्ट ऑफ इंग्लिश है।

english,Education,exam,admission,study abroad,career courses,learn english,education news in hindi,toefl,education tips in hindi,foreign study,how to learn english,

Education news in hindi, education, career courses, study abroad, exam, admission, foreign study, TOEFL, learn english, IELTS, english,Education,learn english,education news in hindi,toefl,education tips in hindi,how to learn english,

स्टडी के लिए ऑस्ट्रेलिया जाना चाहते हैं तो हर इंटनेशनल स्टूडेंट को पीटीई टैस्ट देना होता है। पहले अंग्रेजी भाषा की योग्यता परखने के लिए सिर्फ IELTS था लेकिन अब PTE को भी मान्यता मिल गई है। पीटीई का पूरा नाम पर्सन टेस्ट ऑफ इंग्लिश है। IELTS और toefl से PTE का मुकाबला किया जाए तो सिर्फ रिजल्ट का फर्क है। पीटीई पूरी तरह से कंप्यूटराइज्ड टेस्ट है। इसका रिजल्ट बहुत जल्द यानी आमतौर पर 5 दिनों में आ जाता है जो छात्र जल्दी में हैं, उनके लिए यह टेस्ट ज्यादा उपयुक्त होता है।

एग्जाम फीस
पीटीई एग्जाम की स्टैंडर्ड फीस 11,271 रुपए और 18 फीसदी जीएसटी है। जीएसटी के साथ कुल 13,300 रुपए देना होगा। अगर आप एग्जाम के लिए देरी से आवेदन करेंगे तो लेट बुकिंग फीस 14,089 रुपए के साथ 18 फीसदी जीएसटी देना होगा यानी आपको कुल 16,625 रुपए का भुगतान करना होगा।

ऐसे करें आवेदन

अधिक जानकारी के लिए PTE की आधिकारिक वेबसाइट https://pearsonpte.com/the-test/test-centers-and-fees/ पर क्लिक करके भी देख सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो