परीक्षा

PTET-2019: आज 1522 केन्द्रों पर होगा एग्जाम, परीक्षार्थियों को साथ लानी होंगी ये चीजें

पीटीईटी एवं बीए, बीएड/ बीएससी बीएड प्रवेश परीक्षा

May 12, 2019 / 12:03 pm

सुनील शर्मा

PTET Online Fees Structure,PTET Program 2018,B.ED Counselling 2018,Rajasthan PTET Counselling 2018,PTET Counselling 2018 Rajasthan,PTET registration process,PTET Online Registration Date,

राजस्थान राज्य में पीटीईटी एवं बीए, बीएड/ बीएससी बीएड प्रवेश परीक्षा आज रविवार को 1522 केन्द्रों पर आयोजित की जा रही है। परीक्षा समन्वयक डॉ. एन. के. व्यास ने बताया कि बीकानेर का डूंगर महाविद्यालय इस परीक्षा का आयोजन कर रहाहै। इसमें 5 लाख 50 हजार 247 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ मूल फोटो पहचान पत्र, पासपोर्ट फोटो तथा काला व नीला बॉल पेन भी लाने होंगे।

ये भी पढ़ेः 4 मंत्र जो बदल देंगे आपकी तकदीर, बिजनेस में होगा जबरदस्त फायदा

परीक्षा के नोडल ऑफिसर जिला परिषद के एसीईओ नरेंद्र चौधरी ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर मोबाइल, कैलकुलेटर या अन्य कोई इलेक्ट्रोनिक्स डिवाइस या अन्य कोई वस्तु ले जाने पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा।

उल्लेखनीय है कि पीटीईटी-2019 की अधिसूचना डूंगर कॉलेज प्रशासन ने इसी वर्ष फरवरी माह में जारी की थी। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 14 फरवरी से शुरू हुई थी तथा 15 मार्च तक विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क जमा करवाने का समय दिया गया था।

Home / Education News / Exam / PTET-2019: आज 1522 केन्द्रों पर होगा एग्जाम, परीक्षार्थियों को साथ लानी होंगी ये चीजें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.