script

Rajasthan BSTC 2019: ऑनलाइन आवेदन की डेट बढ़ी, ये है सिलेबस, एग्जाम पैटर्न, अन्य डिटेल्स

locationजयपुरPublished: Apr 10, 2019 01:39:20 pm

Rajasthan BSTC 2019 Exam

admission policy,admission,result,career courses,education news in hindi,Exam Result 2019,

राजस्थान बीएसटीसी 2019 सिलेबस, राजस्थान बीएसटीसी 2019 मॉडल पेपर, राजस्थान बीएसटीसी 2019, rajasthan bstc form date, rajasthan bstc entrance exam 2019, rajasthan bstc application form 2019, Rajasthan BSTC 2019 Online Form, rajasthan bstc 2019 official website, rajasthan bstc 2019, rajasthan bstc,

Rajasthan BSTC 2019 Exam के लिए सरकार ने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। विभाग ने ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन फीस जमा करवाने की तारीख 16 अप्रेल 2019 कर दी गई है जबकि ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अप्रेल 2019 रखी गई है।

परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट bstc2019.org पर जाकर परीक्षा के लिए आवेदन किया जा सकता है। आवेदन केवल ऑनलाइन ही किया जा सकता है, आवेदन की हार्ड कॉपी स्वीकार नहीं की जाएगी। उल्लेखनीय है कि परीक्षा का आयोजन 26 मई 2019 को किया जाएगा। राजस्थान राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राजस्थान बीएसटीसी 2019 परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

BSTC 2019 Exam Date Schedule
BSTC 2019 Admit Card जारी करने की तिथि 20 मई 2019 रखी गई है जबकि परीक्षा की तारीख 26 मई 2019 रखी गई है। फाइनल आंसर की मई 2019 के आखिरी हफ्ते में जारी कर दी जाएगी जबकि जून 2019 के पहले हफ्ते में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। भर्ती के लिए काउंसलिंग तथा सीट अलॉटमेंट का प्रोसेस जुलाई से अगस्त 2019 तक चलेगा।

ये है आवश्यक योग्यता BSTC Rajasthan Qualification
डीएलएड सामान्य/ संस्कृत की परीक्षा में आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के 12वीं में 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के 45 प्रतिशत अंक होना आवश्यक है।

BSTC Rajasthan Fees
डीएलएड (सामान्य) या डीएलएड (संस्कृत) के लिए 400 रुपए फीस जमा करवानी होगी वहीं दोने के लिए 450 रुपए फीस देनी होगी। अगर किसी आवेदक को कोई समस्या है तो वो 0151-2226570 नंबर पर सीधे कॉल सकता है।

BSTC Rajasthan के लिए आयु सीमा
परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडीडेट की आयु 1 जुलाई 2019 को 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

परीक्षा शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए डीएलएड (सामान्य) या डीएलएड (संस्कृत) के लिए 400 रूपए की फीस रखी गई है जबकि दोनों परीक्षा के लिए 450 रूपए की फीस रखी गई है।

BSTC 2019 Exam Pattern
इस बार BSTC Exam में नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी गई है। प्रत्येक सही प्रश्न के 3 अंक मिलेंगे। परीक्षा में मानसिक क्षमता, राजस्थान की सामान्य जानकारी, शिक्षण योग्यता तथा भाषा योग्यता संबंधी प्रश्न पूछे जाएंगे। इनमें पूछे जाने वाले प्रश्नों की संख्या इस प्रकार रहेगी-

विषय – प्रश्नों की संख्या
मानसिक क्षमता – 50
राजस्थान की सामान्य जानकारी – 50
शिक्षण योग्यता – 50
अंग्रेज़ी – 20
हिंदी (अथवा संस्कृत) – 30

ये हैं BSTC Syllabus
इस बार राजस्थान बीएसटीसी के लिए सिलेबस पहले से काफी अलग है। परीक्षा में मानसिक क्षमता, राजस्थान की सामान्य जानकारी, शिक्षण योग्यता तथा भाषा योग्यता संबंधी प्रश्न पूछे जाएंगे। इनका सिलेबस निम्न प्रकार रखा गया है-

मानसिक क्षमता
तार्किक योग्यता, Analogy (दो वस्तुओं की आंशिक समानता या समरूपता), विभेदीकरण, सम्बन्धता, एनालिसिस, लॉजिकल थिंकिंग

राजस्थान की सामान्य जानकारी
ऐतिहासिक तथ्य, राजनीतिक तथ्य, कला, संस्कृति और साहित्य पक्ष, आर्थिक पक्ष, भौगोलिक पक्ष, लोक जीवन, सामाजिक पक्ष, पर्यटन पक्ष

शिक्षण योग्यता
शिक्षण अधिगम, नेतृत्व गुण, सृजनात्मकता, सतत एवं व्यापक मूल्यांकन, सम्प्रेषण कौशल, व्यावसायिक अभिवृति, सामाजिक संवेदनशीलता

भाषा योग्यता
भाषा योग्यता में दो विषय हिंदी/ संस्कृत तथा अंग्रेजी रखे गए हैं। इनका सिलेबस इस प्रकार रहेगा-

हिंदी भाषा
शब्द ज्ञान – पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द। युग्म शब्द, वाक्य विचार, शुद्धिकरण (शब्द शुद्धि एवं वाक्य शुद्धि), मुहावरे एवं कहावतें, सन्धि, समास, उपसर्ग, प्रत्यय, वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द।

संस्कृत भाषा (केवल प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा डीएलएड संस्कृत पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले उम्मीदवारों के लिए)
स्वर, व्यंजन, उच्चारण स्थान, शब्द रूप (अकारान्त पुल्लिंग, अकारान्त स्त्रीलिंग, नपुंसकलिंग), धातुरूप (लट्लकार, लोटलकार, विविधलिंगलकार), उपसर्ग एवं प्रत्यय, सन्धि (स्वर, व्यंजन एवं विसर्ग सन्धि), समास (तत्पुरुष, द्विगु एवं कर्मधारय समास), ***** एवं वचन, विभक्तियाँ एवं कारक ज्ञान

इंग्लिश
Comprehension, Spotting Errors, Narration, Prepositions, Articles, Connectives, Correction of Sentences, Kind of Sentences, Sentence Completion, Tense, Vocabulary, Synonym, Antonym, One Word Substitution, Spelling Errors.

ट्रेंडिंग वीडियो