scriptराजस्थान पुलिस इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2016 : आवेदन करने का आज आखिरी मौका | Rajasthan Police ASI Application Last Date 20 September | Patrika News

राजस्थान पुलिस इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2016 : आवेदन करने का आज आखिरी मौका

Published: Sep 20, 2018 12:56:36 pm

Submitted by:

Anil Kumar

राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2016 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि यहां देखें

RPSC SI Recruitment

राजस्थान पुलिस इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2016 : आवेदन करने का आज आखिरी मौका

राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2016 के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका है। RPSC द्वारा इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर तक बढ़ा दी गई थी। ऐसे में इस परीक्षा के लिए आवेदन करने का आज अंतिम मौका है। इसके लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसे आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं—
https://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/PressNotes/2FE6DE4F-62D2-455D-A6F6-081EAAB3A47F.pdf


नोटिफिकेशन में ये है खास—
यह नोटिफिकेशन पुलिस उप निरीक्षक भर्ती 2016 के लिए आरपीएससी की वेबसाइट से आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को एएसएसओ आईडी से रिक्वायरमेंट पोर्टल से पुन: आॅनलाइन आवेदन करना है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर 2018 को रात्रि 12 बजे तक है। इसके बाद आवेदन में आॅनलाइन संशोधन करने की अंतिम तिथि 22 सितंबर 2018 को रात्रि 12 बजे तक है।

 

 

7 अक्टूबर को है एग्जाम
RPSC की ओर से राजस्थान पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती की परीक्षा तिथि भी जारी कर दी गई है। Rajasthan Police Sub Inspector 2016 Exam Date के बारे में आरपीएससी की ओर से अपनी आॅफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार RPSC Police Sub Inspector 2016 Exam Date 7 अक्टूबर 2018 रखी गई है। अब आरपीएससी की ओर से जल्द RPSC Police Sub Inspector 2016 Admit Card भी जल्द ही जारी किए जाएंगे। RPSC Police Sub Inspector 2016 Exam Date Notification आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं-

https://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/PressNotes/17AF1B35-0F1B-4EA3-992F-CF495290ADB0.pdf

 

 

पुलिस सब इंस्पेक्टर के 233 पदों की भर्ती
राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) की ओर से सब-इंस्पेक्टर के 233 पदों पर भर्ती की जा रही है। इसके लिए अभ्यर्थियों से आवेदन 21 दिसम्बर, 2016 तक मांगे गए थे। इस भर्ती में सब इंस्पेक्टर के विभाग अनुसार पद इस प्रकार हैं—

 

कुल पद- 233
पुलिस इंस्पेक्टर (टेलिकॉम)— 7 पद
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ऑपरेटर) — 6 पद
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (टेक्निकल)— 146 पद
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (साईफर)— 39 पद
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (फिटर)— 2 पद
सब इंस्पेक्टर (टेक्निकल)— 33 पद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो