ओटीएस में आरएएस प्रशिक्षुओं ने नकल नहीं करने देने पर किया परीक्षा का बहिष्कार!
जयपुरPublished: Apr 05, 2022 06:18:32 pm
राजस्थान के प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के प्रशिक्षण संस्थान ओटीएस यानी ऑफिसर ट्रेनिंग स्कूल में नकल को लेकर एक ऐसा मामला सामना आया है जिससे ओटीएस का हर अधिकारी हैरान है। दरअसल जिन अधिकारियों पर आगे जाकर नकल रोकने और सार्वजनिक जीवन में शुचिता और ईमानदारी लाने की जिम्मेदारी होगी, वे नकल करने देने की छूट की मांग करते और नहीं मिलने पर परीक्षा का बहिष्कार करते दिखे।


Board Exam - बारहवीं बोर्ड की परीक्षाएं हुई शुरू, 31 मार्च से शुरू होगी दसवीं बोर्ड की परीक्षा, देखें Video...,Board Exam - बारहवीं बोर्ड की परीक्षाएं हुई शुरू, 31 मार्च से शुरू होगी दसवीं बोर्ड की परीक्षा, देखें Video...,
जयपुर। राजधानी जयपुर में राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस के प्रशिक्षण केंद्र ऑफिसर ट्रेनिंग स्कूल (ओटीएस) में आज एक हैरान करने देने वाला घटनाक्रम सामने आया है। ओटीएस के प्रशिक्षु आरएएस अधिकारियों को ट्रेनिंग की समाप्ति पर जो परीक्षा देनी होती है , उसमें प्रशिक्षु अधिकारी मोबाइल और पुस्तकें आदि ले जाना चाहते थे। मना करने पर आरएएस ट्रेनी परीक्षा के बहिष्कार की बात करने लगे।