scriptRBSE : बोर्ड परीक्षाओं में बैठेंगे 20 लाख से अधिक विद्यार्थी, बने 5579 परीक्षा सेंटर्स | RBSE: Rajasthan board makes 5579 exam centres for 10th 12th board exam | Patrika News

RBSE : बोर्ड परीक्षाओं में बैठेंगे 20 लाख से अधिक विद्यार्थी, बने 5579 परीक्षा सेंटर्स

locationजयपुरPublished: Jan 04, 2019 01:41:01 pm

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की मार्च में होने वाली सालाना परीक्षाओं के लिए कुल 5 हजार 579 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षार्थियों की अधिक संख्या को देखते हुए इस साल 160 नए परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।

Education,RBSE,Rajasthan Board of Secondary Education,education news in hindi,RBSE board,rajasthan board exam result,rbse 10th exam,rajasthan board exam dates,rajasthan board exam centre,

RBSE, Rajasthan board exam, rajasthan board exam result, rajasthan board exam dates, rajasthan board exam centre, rajasthan board of secondary education, RBSE board, RBSE 10th exam, RBSE 12th Exam, education news in hindi, education

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की मार्च में होने वाली सालाना परीक्षाओं के लिए कुल 5 हजार 579 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षार्थियों की अधिक संख्या को देखते हुए इस साल 160 नए परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। प्रदेश में 31 परीक्षा केन्द्रों को अतिसंवेदनशील और 59 संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों के रूप में चिह्नित किया गया है। बोर्ड की सीनियर सैकंडरी परीक्षा 7 मार्च से और सैकंडरी की परीक्षाएं 14 मार्च से प्रारंभ होगी। बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि इस साल परीक्षा में 20 लाख से अधिक परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे जो पिछले वर्ष की तुलना में एक लाख ज्यादा है।
उन्होंने बताया कि सर्वाधिक नए परीक्षा केन्द्र बीकानेर में 17 खोले गए हैं। हनुमानगढ़ में 15, गंगानगर में 12, बाड़मेर में 10, डूंगरपुर में 9, बूंदी में 8, अजमेर और अलवर में 6-6, भीलवाड़ा में 5, बांसवाड़ा, जालोर, झुंझुनूं, झालावाड़, जोधपुर, टोंक, उदयपुर में 4-4, जैसलमेर, दौसा, सीकर, भरतपुर, सिरोही में 3-3, सवाई माधोपुर व धौलपुर में 2-2, राजसमंद व प्रतापगढ़ में 1-1 नए परीक्षा केन्द्र खोले गए हैं।
आवेदन सात से
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च भुवनेश्वर व यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई परमाणु ऊर्जा केंद्र की प्रवेश परीक्षा का इंफॉर्मेशन बुलेटिन जारी कर दिया गया है। एक्सपर्ट शैलेंद्र माहेश्वरी ने बताया कि यह दोनों ही संस्थान विश्व स्तरीय 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड एमएससी कोर्स का संचालन करते हैं। 7 जनवरी से इस प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि 11 मार्च है। प्रवेश परीक्षा 1 जून को दो चरणों में होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो